ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! Alex Carey ने पकड़ा है Phil Salt का Crazy कैच; देखें VIDEO

Alex Carey Catch: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का चौथा मुकाबला शनिवार, 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने इंग्लिश ओपनर फिल साल्ट (Phil Salt) का एक बेहद ही बवाल कैच पकड़कर उनकी पारी पर विराम लगाया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
एलेक्स कैरी का ये कैच इंग्लिश टीम की इनिंग के दूसरे ओवर में देखने को मिला। फिल साल्ट इंग्लैंड को एक तेज शुरुआत देना चाहते थे, ऐसे में वो अपनी पारी की पहली बॉल से ही बड़े शॉट्स लगाने के मूड में थे। इसी बीच उन्होंने बेन ड्वारिश को भी टारगेट करने की कोशिश की। इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ की चौथी बॉल पर फिल साल्ट ने अपना बल्ला घुमाकर मिड विकेट के ऊपर से शॉट खेलना चाहा, जहां पर ही वो गलती कर बैठे।
दरअसल, यहां उन्होंने बॉल को ठीक से टाइम नहीं किया था जिस वज़ह से वो सीधा मिड विकेट के फील्डर की तरफ चली गई। इस पॉजिशन पर एलेक्स कैरी तैनात थे जिन्होंने गेंद को हवा में देखकर अपनी दाईं और दौड़ते हुए हवा में लंबी और ऊंची कूद लगा दी। उनका ये प्रयास बेहद शानदार था जिसका कैरी को पूरा फल भी मिला। उन्होंने हवा में ही ये कैच पूरा किया और गेंद लपककर फिल साल्ट की पारी एंड कर दी। यही वजह है सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है जिसके बाद इंग्लैंड ने 8 ओवर तक 2 विकेट खोकर 60 रन बना लिए हैं।
ऐसी हैं दोनों टीमें-
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।