Shaun Marsh Shocked! एंजेलो परेरा ने गिरते-गिरते पकड़ा करिश्माई कैच; देखें VIDEO
लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (LLC 2024) का 13वां मुकाबला बीते गुरुवार (3 अक्टूबर) को मणिपाल टाइगर्स और अर्बनराइज़र्स हैदराबाद के बीच जम्मू कश्मीर के मौलाना आज़ाद स्टेडियम में खेला गया था जहां सुपर ओवर में मणिपाल की टीम ने रोमांचक मैच 3 बॉल रहते जीता। इसी बीच मुकाबले के दौरान एक बेहद ही करिश्माई कैच देखने को मिला जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना अर्बनराइजर्स हैदराबाद की इनिंग के 15वें ओवर में घटी। टीम के लिए शॉन मार्श बल्लेबाज़ी कर रहे थे। वो 38 रन बना चुके थे और संभलकर खेलते नजर आ रहे थे। हालांकि इसी बीच असेला गुणरत्ने ने उन्हें अपनी स्पिन बॉलिंग में फंसा लिया।
गुणरत्ने ने अपने ओवर की पहली ही बॉल पर ऑफ ब्रेक बॉल डालकर ये कारनामा किया जिसके बाद शॉन मार्श अपने शॉट को मिस टाइम कर बैठे। मार्श के बैट से टकराने के बाद बॉल सीधा हवा में गई जिसे देखकर एंजेलो पेरेरा ने दौड़ लगाकर गेंद को लपका, लेकिन जब ये सब हुआ तब शॉन मार्श बच सकते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि बॉल को पकड़ने के समय एंजेलो परेरा के हाथ से दो तीन बार बॉल गिरने वाला था, हालांकि खिलाड़ी ने ऐसा होने नहीं दिया और जैसे तैसे करिश्माई कैच को अंजाम दिया। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में मणिपाल टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने थिसारा पेरेरा की 27 बॉल पर नाबाद 48 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 144 रन बनाए। इसके जवाब में अर्बनराइज़र्स हैदराबाद के लिए शॉन मार्श (38) और गुरकीरत सिंह (37) ने सबसे ज्यादा रन जोड़े जिसके दम पर उनकी टीम ने भी 7 विकेट खोकर 144 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
दोनों टीमों का स्कोर एक समान हो गया था ऐसे में सुपर ओवर से मुकाबला का फैसला हुआ। यहां मणिपाल टाइगर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट खो दिये और सिर्फ 4 रन जोड़े जिसके बाद मणिपाल में 3 बॉल पर ही लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की।