W,W,W,W: Anrich Nortje ने SA20 मचाया तहलका, Paarl Royals के बल्लेबाज़ों को रफ्तार से डराकर किया OUT; देखें VIDEO

Updated: Sun, Dec 28 2025 13:45 IST
Anrich Nortje

Anrich Nortje In SA20: साउथ अफ्रीका में घरेलू टी20 टूर्नामेंट SA20 का चौथा सीजन (SA20 2025-26) खेला जा रहा है जहां बीते शनिवार, 27 दिसंबर को सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) के तेज गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) ने अपनी रफ्तार से तहलका ही मचा दिया और विपक्षी टीम पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) के 4 बल्लेबाज़ों के विकेट झटके। गौरतलब है कि उन्होंने अधिकतर खिलाड़ियों को अपनी गति से डराकर आउट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में 32 साल के एनरिक नॉर्खिया ने 3 ओवर गेंदबाज़ी की और सिर्फ 13 रन देकर ये 4  विकेट लिए। उन्होंने एशा ट्राइब (14),  डेलानो पोटगीटर (04), ब्योर्न फोर्टुइन (01), और मुजीब उर रहमान (00) जैसे खिलाड़ियों को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Star Sports ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से खुद एनरिक नॉर्खिया का एक 37 सेकेंड का वीडियो साझा किया है जिसमें वो पार्ल रॉयल्स के बल्लेबाज़ों को अपनी रफ्तार से डराते नज़र आए हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने सबसे पहले एशा ट्राइव को बाउंड्री के पास कैच आउट करवाया और फिर डेलानो पोटगीटर को आग उगली गेंद से क्लीन बोल्ड किया। खास बात ये है कि वो यहां पर ही नहीं रुके और उन्होंने इसके बाद ब्योर्न फोर्टुइन और मुजीब उर रहमान को भी अपनी तेज गति की गेंदों से घुटने पर लाकर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करके पवेलियन भेजा। आप ये पूरा वीडियो नीचे देख सकते हो।

LSG की हुई मौज: SA20 में एनरिक नॉर्खिया को अपनी गेंदबाज़ी से आग उगलता देख लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी काफी खुश होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि एनरिक नॉर्खियो को उन्होंने ही 2 करोड़ के बेस प्राइस पर आईपीएल मिनी ऑक्शन में खरीदा था। बता दें कि इससे पहले वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स  जैसे टीमों का हिस्सा रहे हैं।

ऐसा रहा मैच का हाल: SA20 2025-26 के तीसरे मुकाबले में ट्रिस्टन स्टब्स की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने ही टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 186 रन बनाए। उनके लिए जॉर्डन हार्मर ने सबसे बड़ी इनिंग खेली और 28 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के ठोककर नाबाद 62 रन जोड़े।

Also Read: LIVE Cricket Score

यहां से अब पार्ल रॉयल्स के सामने जीत हासिल करने के लिए 187 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए उनकी पूरी टीम 11.5 ओवर में ही ऑल आउट हो गई और कुल 49 रन ही जोड़ सकी। आलम ये रहा कि टीम के सिर्फ दो ही खिलाड़ी दहाई के आंकड़ें तक पहुंचे और 9 खिलाड़ियों ने सिंगल डिजिल में स्कोर बनाया। इस तरह सनराइजर्स की टीम ने 137 रनों के बड़े अंतर से ये मुकाबला जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें