IND vs USA: अनुष्का के बारे में ये क्या बोल गए VIRAT फैंस! VIRAL हो गया है VIDEO

Updated: Thu, Jun 13 2024 13:36 IST
Virat Kohli

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का 25वां मुकाबला बीते बुधवार (12 जून) भारत और यूएसए (IND vs USA) के बीच न्यूयॉर्क में खेला गया था। इस मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए ऐसे नारे लगाए कि कोहली भी खिल उठे। इसी बीच फैंस ने एक कदम आगे जाकर विराट की धर्मपत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को लेकर भी नारे लगाए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये घटना इंडिया-यूएसए मैच के दौरान घटी। विराट बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। इसी बीच फैंस ने उनका ध्यान खींचने के लिए अजब-गजब नारे लगाने शुरू कर दिये। फैंस ने कहा, '5 रुपये की पेप्सी कोहली भाई सेक्सी।' इसके बाद वो फैंस बोले, 'दीवाली हो या होली अनुष्का लव्स कोहली।' यही वजह है अब ये वीडियो वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा हमेशा ही विराट कोहली का समर्थन करने के लिए इंडियन टीम का हर एक मुकाबला देखने स्टेडियम पहुंच जाती हैं। आईपीएल के दौरान तो अनुष्का मुश्किल ही विराट कोहली का कोई मैच मिस करती हैं। ये भी जान लीजिए कि इस खूबसूरत कपल के दो खूबसूरत बच्चे भी हैं जिनका नाम वामिका और अकाय कोहली है।

Also Read: Live Score

बात करें अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली के प्रदर्शन की तो ग्रुप ए में इंडियन टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं जिसके दौरान विराट का बल्ला पूरी तरह शांत दिखा। ये मैच बॉलिंग फ्रेंडली पिच पर हुए जहां कोहली टीम के लिए ओपनिंग करते हुए सिर्फ 5 रन ही जोड़ पाए। लेकिन अब विराट समय बदलने वाला है क्योंकि इंडियन टीम के न्यूयॉर्क में होने वाले सभी मैच खत्म हो चुके हैं। ऐसे में इंडियन फैंस भी ये उम्मीद करेंगे कि कोहली अपनी आईपीएल 2024 की फॉर्म को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी दिखाए और इंडियन टीम के लिए रनों का अंबार लगा दें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें