अर्शदीप की आंखों में दिखा लाल रंग, अनुकूल रॉय को आउट करके डराया; देखें VIDEO

Updated: Sat, Apr 01 2023 18:37 IST
Image Source: Google

पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2023 सीजन की शुरुआत शानदार अंदाज में अपने पहले ओवर में दो विकेट झटककर की है। अर्शदीप ने सबसे पहले मंदीप सिंह को अपनी बाउंसर पर फंसाकर कैच आउट करवाया और फिर अनुकूल रॉय को भी आउट किया। इसी बीच अनुकूल का विकेट झटकने के  बाद अर्शदीप विपक्षी बल्लेबाज़ को अपनी आंखों से डराते नज़र आए।

दरअसल, अनुकूल रॉय ने मैदान पर आते ही अर्शदीप को चौका लगा दिया था। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ का आक्रमक अंदाज अर्शदीप को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। यही वजह रही जब अर्शदीप ने ओवर की आखिरी गेंद पर उनका शिकार किया तब कहीं ना कहीं वह बल्लेबाज़ को घूरते हुए उनके आक्रमक अंदाज का जवाब इशारों ही इशारों में देते दिखे। अर्शदीप अक्सर ही ऐसा करते कैमरे में कैद होते हैं।

बता दें कि बीता समय अर्शदीप सिंह के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा है। हाल ही में इस बाएं हाथ के युवा गेंदबाज़ को भारतीय टीम के ड्रॉप भी किया गया और इसी बीच उनके खराब प्रदर्शन के कारण सोशल मीडिया पर उनकी काफी ट्रोलिंग भी हुई। ऐसे में अर्शदीप एक बार फिर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाना चाहेंगे।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

गौरतलब है कि अर्शदीप ने भारतीय टीम के लिए अब तक 26 टेस्ट में 41 विकेट झटके हैं, लेकिन वह वनडे फॉर्मेट में अब तक कोई सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं। इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने तीन वनडे मैच खेले हैं। पंजाब किंग्स और पंजाब किंग्स मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 191 रन बनाए हैं। यहां से अब केकेआर को मैच जीतने के लिए 192 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें