6 गेंदों में बदला गेम, ओमरजाई ने दो विकेट चटकाकर कीवी खेमे में मचाया हड़कंप; देखें VIDEO

Updated: Wed, Oct 18 2023 16:17 IST
6 गेंदों में बदला गेम, ओमरजाई ने दो विकेट चटकाकर कीवी खेमे में मचाया हड़कंप; देखें VIDEO (Azmatullah Omarzai)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में बुधवार (18 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (NZ vs AFG) की टीम के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत मिली थी विल यंग (Will Young) और रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की थी, लेकिन इसके बाद मैदान पर अजमतुल्लाह ओमरज़ाई (Azmatullah Omarzai) नाम का तूफान आया और उन्होंने 6 गेंदों पर कीवी टीम के हालात बदल कर रख दिये।

दरअसल, ओमरजाई न्यूजीलैंड की इनिंग का 21वां ओवर करने आए थे। तब तक न्यूजीलैंड की टीम बेहद आसानी से रन बनाकर खेल को आगे बढ़ा रही थी, लेकिन ओमरजाई ने यहां 6 गेंदों के अंदर गेम पलटकर रख दिया। इस अफगानी गेंदबाज़ ने पहले अपनी दूसरी ही गेंद पर रचिन रविंद्र को क्लीन बोल्ड करके आउट किया और फिर इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर विल यंग को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाकर सफलता हासिल की।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

आपको बता दें कि रचिन रविंद्र और विल यंग दोनों ही मैदान पर पूरी तरह सेट हो चुके थे। रविंद्र ने आउट होने से पहले 32 रन, वहीं विल यंग ने 54 रन बनाए। अगर इन दोनों खिलाड़ियों को ओमरज़ाई आउट नहीं करते तो इसमें कोई शक नहीं है कि वह एक बड़ी साझेदारी करके अफगानी टीम की परेशान बढ़ा सकते थे। आपको बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद डेरिल मिचेल भी महज़ 1 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। ऐसे में अब कहीं ना कहीं अफगानी टीम मुकाबले में वापस आ चुकी है।

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

Also Read: Live Score

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें