परंपरा प्रतिष्ठा अनुशासन... उसामा मीर के बाद कप्तान बाबर आज़म ने भी टपकाया कैच; देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 18वां मुकाबला खेला जा रहा है जहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से फील्डिंग बेहद खराब देखने को मिली है। इस मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ी उसामा मीर ने डेविड वॉर्नर का एक आसान कैच टपकाया था जिसके बाद वॉर्नर ने 124 गेंदों पर 163 रनों की विस्फोटक पारी खेली दी। इतना ही नहीं, उसामा मीर के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने भी एक आसान कैच टपकाया जिसके कारण अब उनकी ट्रोलिंग हो रही है।
कप्तान बाबर आज़म का यह ड्रॉप कैच ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 35वें ओवर में देखने को मिला। यह ओवर उसामा मीर कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे स्टीव स्मिथ। पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने स्मिथ को पांचवीं गेंद पर फंसाया था। यह गेंद स्मिथ के बैट का किनारा लेकर सीधा स्लिप पर तैनात बाबर आज़म की तरफ गई थी।
यह एक आसान कैच हो सकता था, लेकिन बाबर आज़म गेंद को लपक नहीं सके। यही वजह है अब सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें खस्ता फील्डिंग के कारण छेड़ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये पाकिस्तानी टीम की परंपरा प्रतिष्ठा अनुशासन है।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'इसमें मुझे कुछ नया नहीं दिखा है।' आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में तीन कैच टपका चुकी है। उसामा मीर और बाबर आज़म के अलावा बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए अब्दुल्ला शफीक ने भी एक कैच टपकाया था।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
Also Read: Live Score
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।