ये टी20 है टेस्ट नहीं... लाइव मैच में विकेटकीपर ने उड़ाया था बाबर आज़म का मज़ाक; देखें VIDEO

Updated: Sun, Jan 28 2024 11:37 IST
Babar Azam Fight

Babar Azam Video: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2024) में आए दिन कुछ ना कुछ बवाल होता है और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। इस बार पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) के साथ मैदान पर कुछ ऐसा हुआ कि ये शांत स्वभाव का खिलाड़ी भी खुद को काबू नहीं कर सका और गुस्से से लाल हो गया। दरअसल, विपक्षी विकेटकीपर ने बाबर को कुछ ऐसे शब्दों से ट्रोल किया था कि बाबर बुरी तरह भड़क उठे।

 

ये टी20 है टेस्ट नहीं बाबर

BPL का ये मुकाबला रंगपुर राइडर्स और ढाका डोमिनेटर्स के बीच खेला गया था। इसी बीच जब रंगपुर राइडर्स के लिए बाबर आज़म बैटिंग कर रहे थे तब इनिंग के बीच 13वें ओवर दौरान विकेटकीपर इरफान सुक्कुर ने बाबर आज़म को बुरी तरह स्लेज किया।

माना जा रहा है कि इरफान ने बाबर से ये कहा कि 'ये टी20 मैच है, टेस्ट मैच नहीं।' यहां विकेटकीपर की मंशा थी कि बाबर आज़म को क्रोधित करके किसी भी तरह उनसे गलती करवाई जाए ताकि वो आउट हो। हालांकि यहां बाबर आज़म को ये शब्द इतने बुरे लगे कि उनका चेहरा लाल हो गया और वो बुरी तरह भड़क गए।

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि बाबर और विकेटकीपर के बीच बहस हो रही है। इसी बीच बाबर कह रहे हैं कि मैं तुमसे बात नहीं कर रहा। मामला बढ़ते देख अंपायर को बीच बचाव करके खिलाड़ियों को शांत करवाना पड़ा।

किसने जीता मैच

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो रंगपुर की टीम ने बाबर आज़म की 46 गेंदों पर 62 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 183 रन बनाए थे। इसके जवाब में ढाका की टीम 16.3 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ये मैच बाबर की टीम ने 79 रनों से जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें