'कैच ऑफ द मैच', 1 हाथ से बॉल लपककर बाबर ने लूटी महफिल; देखें VIDEO

Updated: Fri, Oct 28 2022 09:01 IST
Babar Azam Catch

Babar Azam Catch: पाकिस्तान के खिलाड़ियों की अक्सर ही खराब फील्डिंग के कारण ट्रोलिंग होती है, लेकिन पाकिस्तान जिम्बाब्वे के बीच पर्थ में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के 24वें मुकाबलें में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने अपनी फील्डिंग  के दम पर ही महफिल लूटी है। इस मैच में बाबर आज़म ने अपने एक हाथ से स्लिप पर बेहद ही मुश्किल कैच लपका था जिसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी खूब सराहना हो रही है।

यह कैच जिम्बाब्वे की पारी के 14वें ओवर में देखने को मिला। शादाब खान अपने कोटे का आखिरी ओवर कर रहे थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर शादाब ने रेजिस चकाब्वा को काफी आगे तेज गेंद डिलीवर की। चकाब्वा गेंद को डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन वह उनके बैट के किनारे से टकराकर सीधा स्लिप की तरफ चली गई। इस दौरान बाबर आज़म ने चीते जैसी तेजी दिखाई और अपनी दाए तरफ छलांग लगाते हुए बेहद ही मुश्किल कैच आसानी से अपने एक हाथ से पकड़ लिया।

बाबर आजम के कैच के अलावा मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने काफी प्रभावित किया। मोहम्मद वसीम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था और उन्होंने अपने चार ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटका दिए। वसीम के अलावा शादाब खान ने 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं हारिस रऊफ ने एक विकेट चटकाया।

Also Read: Today Live Match Scorecard

बता दें कि जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद पहले विकेट के लिए वेस्ले मधेवेरे(17) और क्रेग एर्विन(19) के बीच 42 रनों की अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद जिम्बाब्वे के बल्लेबाज़ कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं कर सके और उन्होंने लगातार विकेट गंवाए। यही कारण रहा टीम का स्कोर 20 ओवर में महज़ 130 रनों तक ही पहुंच सका। पाकिस्तान को मुकाबला अपने नाम करने के लिए 131 रन बनाने होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें