Live मैच में हुई कॉमेडी, बाबर आज़म ने नहीं नवाज़ ने किया DRS का इशारा; देखें VIDEO
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है जिसका डिसाइडर मैच आज यानि रविवार (2 अक्टूबर) को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले छठे मैच का एक मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म की जगह अंपायर से DRS के लिए सिग्नल गेंदबाज़ मोहम्मद नवाज़ करते नज़र आए हैं।
हंसी नहीं रोक सके बाबर आज़म: यह घटना इंग्लैंड की पारी के 11वें ओवर में घटी। मोहम्मद नवाज़ की चौथी गेंद पर फिलिप साल्ट ने एक रन लिया था। इसी दौरान गेंदबाज़ नवाज़ को बल्लेबाज़ आउट लगा। नवाज़ ने तुरंत डीआरएस लेने का फैसला किया। स्पिनर ने कप्तान बाबर आज़म की तरफ देखा, जिसके बाद वह भी सहमत वज़र आए। ऐसे में जब तक बाबर अंपायर से DRS लेने का इशारा करते उससे पहले ही नवाज़ ने डीआरएस की मांग कर दी। इसे देखकर बाबर भी अपनी हंसी नहीं रोक सके।
मोहम्मद रिज़वान ने भी ले लिया था रिव्यू : ऐसी घटना पहली बार देखने को नहीं मिली है। दरअसल एशिया कप में भी पाकिस्तान श्रीलंका मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने बिना कप्तान बाबर से पूछे अंपायर से रिव्यू मांग लिया था। इस दौरान कप्तान काफी चकित नज़र आए थे और यह वीडियो खूब वायरल भी हुआ था।
Also Read: Live Cricket Scorecard
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज की बात करें तो अब तक छह मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से 3 पाकिस्तान ने और 3 इंग्लैंड ने जीतकर अपने नाम किए हैं। सीरीज का डिसाइडर मैच 2 अक्टूबर रविवार यानि आज खेला जाएगा। जो भी टीम यह मैच जीत जाएगी वो सीरीज भी अपने नाम करेगी।