पाकिस्तान की फूटी किस्मत! स्टंप्स पर लगा बॉल फिर भी OUT नहीं हुए Harry Brook; देखें VIDEO

Updated: Wed, Oct 09 2024 17:20 IST
Harry Brook

Harry Brook Video: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने इंग्लिश टीम के लिए शानदार शतकीय पारी खेली। इसी दौरान ब्रूक को किस्मत का भी पूरा साथ मिला और वो एक बार तो स्टंप्स पर बॉल लगने के बावजूद आउट होने से बच गए।

जी हां, मुल्तान टेस्ट में हैरी ब्रूक पर इस कदर किस्मत मेहरबान रही कि वो बॉल स्टंप पर लगने के बावजूद आउट होने से बच गए। ये घटना इंग्लिश इनिंग के 76वें ओवर में घटी। हैरी ब्रूक 75 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, ऐसे में जमाल खान ने एक तेज शॉट बॉल से उन्हें सरप्राइज करने की कोशिश की।

पाकिस्तान खिलाड़ी ने ओवर का तीसरा बॉल पिच पर जोर से पटककर डिलीवर किया जिसे हैरी ब्रूक ने डिफेंड करना चाहा। इंग्लिश खिलाड़ी ने बॉल को रोकने की कोशिश की,  लेकिन इसी बीच वो बॉल ब्रूक के बैट से टकराकर जमीन पर लगी और फिर उछलकर स्टंप से जा टकराई। ये देखकर सभी को लगा था कि ब्रूक का गेम ओवर हो गया है, लेकिन किस्मत को ये मंजूर नहीं था।

ये इंग्लिश बैटर स्टंप्स पर बॉल लगने के बावजूद बच गया क्योंकि स्टंप्स के ऊपर रखे बेल्स नीचे ही नहीं गिरे। यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये भी जान लीजिए कि इस तरह जीवनदान मिलने के बाद ब्रूक ने तबाही मचाते हुए अपना शतक भी पूरा कर लिया है।

गौरतलब है कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान में अपनी पिछली तीन टेस्ट इनिंग में शतक ठोके हैं। साल 2022 में उन्होंने मुल्तान टेस्ट में 108 रन बनाए थे और साल 2022 में कराची टेस्ट के दौरान भी उन्होंने शकतीय इनिंग खेली थी। ऐसे में ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि जहां एक तरफ ब्रूक किस्मत से घोड़े पर सवार थे, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम की किस्मत फूटी हुई थी।

टीमें:

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें