बल्ला बना गदा, बेन स्टोक्स ने मिचेल स्टार्क को करारा चौका मारकर डराया; देखें VIDEO

Updated: Fri, Jul 21 2023 17:17 IST
Ben Stokes

Ben Stokes vs Mitchell Starc: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां इंग्लिश टीम मेहमान ऑस्ट्रेलिया पर अपना दबदबा बनाती नजर आ रही है। इंग्लिश टीम अटैकिंग क्रिकेट खेल रही है जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया के लिए रन रोक पाना काफी मुश्किल हो गया है। इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स ने भी अपनी टीम को फ्रंट से लीड किया है। स्टोक्स ने आउट होने के पहले 51 रनों की शानदार पारी खेली जिसके दौरान उन्होंने एक करारा चौका जड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बेन स्टोक्स का यह शॉट गन गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क के खिलाफ देखने को मिला। स्टार्क स्टोक्स को अपनी रफ्तार से डराना चाहते थे। ऑस्ट्रेलिया के बॉलर ने इंग्लिश बैटर को फॉलो करके उनके शरीर पर गेंद डिलीवर करने की कोशिश की, लेकिन यहां बेन स्टोक्स भी तैयार थे। उन्होंने स्टार्क के खिलाफ आक्रमक होने का फैसला किया। स्टोक्स ने गेंद की लाइन को देखा और क्रीज से बाहर निकलकर लेग साइड की तरफ जोरदार शॉट खेल दिया।

स्टोक्स का यह शॉट ऐसा लगा मानो उन्होंने गेंद को अपने बल्ले से नहीं बल्कि ताकतवर गदे से मारा हो। स्टार्क की बॉल स्टोक्स के बैट से टकराने के बाद तेजी से बाउंड्री की तरफ गई जिसे देखकर जहां एक तरफ इंग्लिश फैंस खुशी से झूम उठे वहीं दूसरी तरफ मिचेल स्टार्क के होश उड़ गए। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बता दें कि मैनचेस्टर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली इनिंग में 317 रन बनाकर ऑल आउट हुई थी जिसके बाद इंग्लिश टीम ने अपनी पहली इनिंग में खबर लिखे जाने तक 5 विकेट खोकर 472 रन ठोक दिये हैं। जैक क्रॉली ने टीम के लिए 182 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 189 रन जड़े। वहीं मोईन अली (54), जो रूट (84), और कप्तान बेन स्टोक्स (59) तूफानी अर्धशतक मारकर आउट हुए। मैदान पर हैरी ब्रूक (59) और जॉनी बेयरस्टो (15) की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें