LIVE MATCH में दर्द से तड़प गए Shubman Gill, बेन स्टोक्स ने सनसनाता बॉल डालकर किया Injured; देखें VIDEO
Shubman Gill Injured Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला (ENG vs IND 4th Test) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पूरी तरह छा गए। गौरतलब है कि इस मुकाबले के पांचवें दिन भी ऐसा ही देखने को मिला जहां बेन स्टोक्स ने पहले केएल राहुल (KL Rahul) को आउट किया और फिर एक सनसनाता बॉल डालकर टीम इंडिया के कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) को भी चोटिल कर दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना टीम इंडिया की इनिंग के 73वें ओवर में घटी जो कि खुद बेन स्टोक्स करने आए थे। यहां इंग्लिश कैप्टन ने शुभमन गिल को परेशान करने के लिए एक तेज तर्रार शॉर्ट बॉल डिलीवर की थी जो कि पिच से टकराने के बाद तेजी से शुभमन गिल की तरफ गई।
यहां गिल गेंद को डिफेंस करके रोकना चाहते थे, लेकिन वो इतनी तेजी से उनकी तरफ गई की वो ऐसा कर ही नहीं पाए। इसके बाद होना क्या था, बेन स्टोक्स की ये सनसनाती बॉल सीधा शुभमन गिल के बाएं हाथ के ग्लव्स से टकराई और फिर उनके हेलमेट पर जा लगी। इसके बाद तो मानो टीम इंडिया का ये बैटर दर्द से तड़प गया।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो और फोटों जमकर वायरल हो रहे हैं जिसमें शुभमन गिल को बेहद दर्द में देखा जा सकता है। हालांकि राहत की बात ये है रही कि इस दर्द के बाद भी शुभमन गिल मैदान नहीं छोड़ते और एक बार फिर बैटिंग करने को तैयार हो जाते हैं। इसके बाद वो 238 गेंदों पर 103 रन बनाकर आउट होते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो टीम इंडिया अपनी दूसरी इनिंग में 88 ओवर खेलकर 4 विकेट के नुकसान पर 222 रन बना चुकी है और अभी भी इंग्लैंड के पहली इनिंग के स्कोर 669 से 89 रन पीछे है। ये भी जान लीजिए कि इससे पहले उन्होंने अपनी पहली इनिंग में 358 रन बनाए थे।