Ben Stokes की आंखों में दिखे अंगार, Ravindra Jadeja को गुस्से से मारा छक्का; देखें VIDEO
Ben Stokes Six Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला (ENG vs IND 4th Test) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपनी पहली इनिंग में 198 गेंदों का सामना किया और 11 चौके 3 छक्के ठोकते हुए 141 रन बनाए। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी गुस्से से एक छक्का मारा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, बेन स्टोक्स का ये सिक्स इंग्लैंड की पहली इनिंग के 152वें ओवर में देखने को मिला। इंग्लैंड के 8 विकेट गिर चुके थे और अब बेन स्टोक्स सिर्फ चौके-छक्के जड़ने के मूड में थे। ऐसे में उन्होंने रविंद्र जडेजा को भी अपनी ताकत दिखाते हुए बाउंड्री मारने का फैसला किया।
यहां उन्होंने पहले रविंद्र जडेजा की तीसरी गेंद पर एक चौका जड़ा और फिर अगली ही गेंद पर आगे बढ़ते हुए बेहद गुस्से में लॉन्ग ऑफ की तरफ फ्लैट छक्का मारा। इंग्लिश कैप्टन के इस शॉट के बाद उनका रिएक्शन भी देखने लायक था, जो कि आप नीचे वीडियो में देख सकते हो।
इंग्लैंड क्रिकेट ने खुद इस घटना का वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि बेन स्टोक्स भारतीय स्पिनर को ये छक्का मारने के बाद अपनी आंखें बड़ी कर लेते हैं जैसे ये बता रहे हों कि वो कभी भी ऐसे शॉट खेल सकते हैं। ये भी जान लीजिए कि मैनचेस्टर टेस्ट में अपनी बैटिंग का दम दिखाने से पहले बेन स्टोक्स ने गेंदबाज़ी से जलवा बिखेरा और टीम इंडिया की पहली इनिंग में 24 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
बात करें अगर मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन के खेल की तो यहां इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग में ऑलआउट होने से पहले 669 रन बनाए जिसके जवाब में टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन जोड़े।
Also Read: LIVE Cricket Score
इससे पहले मेहमान टीम ने अपनी पहली इनिंग में 358 रन बनाए थे। यानी टीम इंडिया अभी भी इंग्लिश टीम के पहले इनिंग के स्कोर से 137 रन पीछे है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि मुकाबले के आखिरी दिन भारतीय टीम खेल को कैसे आगे बढ़ाती है। पांचवें दिन के खेल की शुरुआत भारत के लिए केएल राहुल (87) और शुभमन गिल (78) की जोड़ी करेगी।