Andre Russell पर बरसा इंग्लिश बल्लेबाज़, The Hundred में मारा 100 मीटर का गगनचुंबी छक्का; देखें VIDEO

Updated: Tue, Jul 30 2024 16:52 IST
Benny Howell 100M Six

इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred Tournament) खेला जा रहा है जिसमें आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में कैरेबियाई स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) भी खेल रहे हैं जो कि लंदन स्पिरिट टीम (London Spirit) का हिस्सा हैं। वैसे तो रसेल खुद लंबे-लंबे गगनचुंबी छक्के मारकर फैंस को हैरान कर देते हैं, लेकिन इस बार उनकी बॉल पर एक इंग्लिश बैटर ने ये कारनामा करके फैंस का दिल जीता है। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने रसेल को आईना दिखाया है।

बेनी ने रसेल को मारा 100 मीटर का मॉन्स्टर छक्का

दरअसल, ये घटना टूर्नामेंट के पाचवें मुकाबले के दौरान घटी जो कि लंदन स्पिरिट और बर्मिंघम फीनिक्स के बीच खेला गया था। इस मैच के दौरान बेनी हॉवेल ने बर्मिंघम फीनिक्स की इनिंग की 76वीं बॉल पर रसेल को निशाने पर लेकर आगे बढ़ते हुए एक गगनचुंबी बवाल शॉट खेला।

इस इंग्लिश खिलाड़ी ने रसेल की बॉल को अपने बैट के मिडिल से कनेक्ट किया जिसके बाद वो हवा में उड़ती हुई सीधा दर्शकों के बीच जा गिरी। रसेल की बॉल पर 100 मीटर का छक्का लगा था जिसे देखकर वो भी हैरत में रह गए। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

ये भी जान लीजिए कि बेनी हॉवेल ने बर्मिंघम फीनिक्स के लिए 12 बॉल पर 200 की स्ट्राइक रेट से 24 रनों की तूफानी पारी खेली थी जिसके दम पर वो ये रोमांचक मैच भी जीते। वहीं आंद्रे रसेल ने 15 बॉल डालते हुए 31 रन लुटाए। इससे पहले उन्होंने बैटिंग करते हुए 20 बॉल पर एक चौका और 4 छक्के ठोकते हुए 37 रन बनाए थे। हालांकि उनकी टीम यानी लंदन स्पिरिट ये मैच 3 विकेट से हार गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें