भुवनेश्वर कुमार ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को सिखाया सबक, छक्का पड़ने के बाद अगली गेंद पर किया क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO

Updated: Fri, Apr 25 2025 10:45 IST
Image Source: Google

Bhuvneshwar Kumar Bowled Vaibhav Suryavanshi Video: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 42वें मुकाबले में बीते गुरुवार, 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 11 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच RCB के स्टार अनुभवी गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने RR के यंग बैटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को सबक सिखाते हुए क्लीन बोल्ड करते हुए आउट किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये पूरी घटना RR की इनिंग के 5वें ओवर में घटी। यहां भुवनेश्वर कुमार पावरप्ले में RCB के लिए अपना तीसरा ओवर करने आए थे जिसकी पहली ही गेंद पर वैभव सूर्यवंशी ने भुवनेश्वर को अटैक करते हुए एक छक्का जड़ा दिया था। ये 14 साल का बैटर भुवनेश्वर जैसे अनुभवी गेंदबाज़ को मुकाबले में दो छक्के जड़ चुका था जिसके बाद भुवनेश्वर ने भी वैभव को सबक सिखाने का फैसला किया।

यहां भुवी ने ओवर की दूसरी गेंद करते हुए एक गुड लेंथ की गेंद डिलीवर की। उन्होंने वैभव की स्टंप्स को टारगेट करते हुए ये बॉल फेंका था, जिसके लिए 14 साल के खिलाड़ी के पास कोई जवाब नहीं था। हालांकि इसके बावजूद वैभव एक बार फिर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे जिसकी कोशिश में वो गेंद को पूरी तरह मिस कर बैठे और आखिरी में क्लीन बोल्ड होकर निराश पवेलियन लौटे। यही वज़ह है फैंस को सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है, जिसे आप भी नीचे देख सकते हो। गौरतलब है कि वैभव चिन्नास्वामी के मैदान पर 12 बॉल पर 16 रन बनाकर आउट हुए।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो बेंगलुरु के मैदान पर मेहमान टीम राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद RCB ने विराट कोहली (70) और देवदत्त पडिक्कल (50) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 205 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 194 रन ही जोड़ पाई औऱ आखिर में 11 रनों से ये मैच हार बैठी। ये भी जान लीजिए कि RR के लिए यशस्वी जायसवाल (49) और ध्रुव जुरेल (47) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं RCB के लिए जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें