Green के काल बने SKY, डाइव लगाकर उड़ा डाले स्टंप; देखें VIDEO
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहली में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के दम पर 50 ओवर में 276 रनों पर समेट दिया है। जहां एक तरफ भारतीय गेंदबाजों ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी तरफ टीम की फील्डिंग थोड़ी कमजोर नजर आई। श्रेयस अय्यर से लेकर केएल राहुल तक ने कई बार मिस फील्ड किया जिस वजह से फैंस उन्हें घेर रहे हैं।
इसी बीच सूर्यकुमार यादव थोड़े अलग नज़र आए। दरअसल, SKY ने कैमरून ग्रीन को अपनी चुस्त फील्डिंग के दम पर रन आउट करके पवेलियन भेजा और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भारत को ग्रीन का विकेट 40 ओवर में मिला। शमी की गेंद पर बल्लेबाज के साथ-साथ विकेटकीपर तक चकमा खा गए थे। यह गेंद विकेट के पीछे चली गई थी जिसके बाद ग्रीन और इंग्लिस ने विकेटों के बीच दौड़कर रन चुराने चाहे।
ग्रीन और इंग्लिस की जोड़ी एक रन ले चुकी थी और इसी बीच कैमरून ग्रीन दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े। अब तक गेंद के पास फील्डर पहु्ंच चुका था ऐसे में इंग्लिस ने स्ट्राइकर एंड पर ही रहने का फैसला किया। अब ग्रीन संकट में थे और यहां सूर्यकुमार यादव ने मौके का फायदा उठाया और गेंद को पकड़कर तेजी से डाइव करके नॉन स्ट्राइकर पर बेल्स उड़ा दिये। यही वजह है अब सूर्यकुमार यादव की उनकी फील्डिंग के लिए खूब तारीफ हो रही है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम ज़ाम्पा।