Ashes 2025: पर्थ टेस्ट में मचा बवाल, मैदान पर हुई Brydon Carse और Marnus Labuschagne की लड़ाई; देखें VIDEO

Updated: Fri, Nov 21 2025 15:42 IST
Image Source: Google

Brydon Carse And Marnus Labuschagne Fight Video: एशेज सीरीज 2025 (Ashes 2025) का पहला टेस्ट मुकाबला (AUS vs ENG 1st Test) पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार, 21 नवंबर को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ ब्रायडन कार्स (Brydon Carse) और ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के बीच जमकर लड़ाई हुई। गौरतलब है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये नज़ारा ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के 12वें ओवर में देखने को मिला। इंग्लैंड के लिए ये ओवर ब्रायडन कार्स करने आए थे जिनकी पांचवीं गेंद पर मार्नस लाबुशेन बाल-बाल आउट होने से बचे। ऐसे में अब इंग्लिश खिलाड़ी ब्रायडन कार्स का गुस्सा सिर चढ़ गया और वो काफी ज्यादा नाराज़ हो गए। यही वज़ह थी कि उन्होंने अगली डिलीवरी और भी तेज फेंकी।

हालांकि यहां दूसरी तरफ मार्नस लाबुशेन ने समझदारी दिखाई और गेंद को लीव करते हुए विकेटकीपर के हाथों में जाने दिया। बल्लेबाज़ को ऐसे गेंद छोड़ता देख अब कार्स को और भी गुस्सा आया और उन्होंने मार्नस लाबुशेन के करीब जाकर उन्हें छेड़ते हुए कुछ कहा। कार्स की ऐसी हरकत देख लाबुशेन भी नाराज़ हो गए और फिर इन दोनों ही बीच जुबानी जंग हुई। स्टार स्पोर्ट्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से कार्स और लाबुशेन की इस लड़ाई का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

बात करें अगर पर्थ टेस्ट की तो ऑप्टस स्टेडियम में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जो कि पूरी तरह गलत साबित हुआ और वो महज़ 32.5 ओवर में 172 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गए। हालांकि इसके बाद इंग्लिश गेंदबाज़ों ने टीम की वापसी करवाई और मेजबानों को घुटने पर लाकर रख दिया। बता दें कि पहले दिन के खेल के अंत तक ऑस्ट्रेलिया भी अपनी पहली इनिंग में 39 ओवर खेलकर 123 रनों के स्कोर पर 9 विकेट खो चुकी है। वो इंग्लैंड के पहले इनिंग के स्कोर से 49 रन पीछे हैं।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया: जेक वेदराल्ड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड: ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें