WATCH: 3D प्लेयर कैमरून ग्रीन! डाइव मारा और एक हाथ से लपक लिया हैरतअंगेज कैच
Cameron Green Catch: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI 2nd ODI) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 फरवरी, रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जिसमें मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने 83 रनों से बड़ी जीत हासिल की। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के 3D प्लेयर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने डाइव करके अपने उल्टे हाथ से एक हैरतअंगेज कैच लपका जिसका वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ग्रीन का ये कैच वेस्टइंडीज की इनिंग के 41वें ओवर में देखने को मिला। कैरेबियाई टीम अपने 8 विकेट पहले ही खो चुकी थी और संघर्ष कर रही थी। हालांकि अभी भी रॉस्टन चेस मैदान पर थे और 25 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे, लेकिन यहां एबॉट और ग्रीन की जोड़ी ने वेस्टइंडीज की आखिरी उम्मीद को भी पवेलियन भेज दिया।
एबॉट के ओवर की 5वीं गेंद पर रॉस्टन चेस गति से मार खा गए और इस वजह से एक खराब शॉट खेल बैठे। चेस के बैट से टकराने के बाद ये बॉल मिड विकेट की तरफ गई जहां लंबे कद के कैमरून ग्रीन खड़े थे। ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके आस-पास से गेंद निकल जाए ऐसा कम ही होता है। और इस बार भी ग्रीन ने ऐसा होने नहीं दिया। ग्रीन ने अपनी बाई और कूद लगाई और हवा में ही गेंद को अपने उल्टे हाथ से लपक लिया।
Also Read: Live Score
आपको ये भी बता दें कि ग्रीन के लिए ऐसे कैच पकड़ना कोई नई बात नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में गली और स्लिप पर खड़े होकर ग्रीन ने ऐसे कई कैच लपके हैं। हालांकि इसके बावजूद उनके कैच ने एक बार फिर सभी को दीवाना बना दिया है। गौरतलब है कि पिछले मैच में ग्रीन ने बैट और बॉल दोनों से ही धमाल मचाया था, लेकिन इस बार उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। इसके बावजूद उन्होंने फील्डिंग के दम पर अपनी छाप छोड़ी है।