हवा में उड़ा श्रीलंकाई खिलाड़ी, बाउंड्री पर पकड़ लिया सुपरमैन कैच; देखें VIDEO

Updated: Sat, Oct 21 2023 15:22 IST
Charith Asalanka Catch

Charith Asalanka Catch: श्रीलंका और नीदरलैंड्स (SL vs NED) के बीच विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां नीदरलैंड्स की टीम ने श्रीलंका के सामने 261 रनों का लक्ष्य रखा है। नीदरलैंड्स की इनिंग के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ी चरिथ असलंका (Charith Asalanka) ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए एक गज़ब का कैच लपका जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

चरिथ असलंका का यह सुपरमैन कैच नीदरलैंड्स की इनिंग के 49वें ओवर में देखने को मिला। नीदरलैंड्स की टीम के लिए लोगन वान बीक एक शानदार पारी खेल रहे थे। वह 59 रन जड़ चुके थे, लेकिन इसके बाद मैदान पर गजब हुआ। कसुन रजिथा की गेंद पर लोगन वान बीक ने एक हवाई शॉट लगाया था जो कि डीप मिड विकेट की तरफ गया। यहां असलंका तैनात थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

ICC (@icc) द्वारा साझा की गई पोस्ट

असलंका ने हवा में गेंद देखकर अपने दाईं और दौड़ लगाई और फिर बाउंड्री के पास डाइव करते हुए एक गज़ब का कैच लपक लिया। असलंका का यह सुपरमैन कैच देखकर सभी के होश उड़ गए और श्रीलंकाई टीम खुशी से झूम उठी। यही वजह है अब हर कोई लंकाई फील्डर की खूब तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर लाइक बटोर रहा है।

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।

Also Read: Live Score

नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें