Chris Woakes ने जीते करोड़ों दिल, Injured होने के बावजूद Oval Test में बैटिंग करने आए; देखें VIDEO

Updated: Mon, Aug 04 2025 16:47 IST
Chris Woakes

Chris Woakes Video: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) सोमवार, 4 अगस्त को केनिंग्टन ओवल टेस्ट (ENG vs IND 5th Test) के पांचवें दिन चोटिल होने के बावजूद मैदान पर बैटिंग करने आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

दरअसल, ये घटना टीम इंडिया की इनिंग के 83वें ओवर में घटी। प्रसिद्ध कृष्णा ने पिछले ओवर की आखिरी गेंद पर जोश टंग को आउट किया था जिसके साथ ही इंग्लिश टीम भी अपने 9 विकेट खो चुकी थी। ऐसे में अब या तो इंग्लैंड पारी को घोषित कर देता या फिर टीम के आखिरी खिलाड़ी क्रिस वोक्स को बैटिंग करने आना पड़ता।

ऐसे में क्रिस वोक्स ने बड़ा दिल दिखाया और वो कंधे पर लगी गंभीर चोट के बावजूद मैदान पर बैटिंग करने आए। Sky Sports Cricket ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से क्रिस वोक्स का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो अपनी इंजरी के बाद भी मैदान पर उतरते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने अपना एक हाथ जो कि घायल है वो टी-शर्ट के नीचे छुपा रखा है, वहीं वो अपने दूसरे हाथ में बैट पकड़कर मैदान में प्रवेश कर रहे हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

बता दें कि क्रिस वोक्स को ये इंजरी द ओवल टेस्ट के दौरान ही हुई थी जब वो बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए गेंद रोकने की कोशिश में कंधे के बल जमीन पर गिर गए थे। इस चोट के बाद उन्हें मैदान छोड़कर अस्पताल जाना पड़ा था जहां उन्हें कंधे की चोट की गंभीरता का पता चला। इस चोट के बाद उन्होंने द ओवल टेस्ट में गेंदबाज़ी भी नहीं की।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत हासिल करने के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 367 रनों पर ऑल आउट हुई। इस तरह टीम इंडिया ने द ओवल टेस्ट 6 रनों से जीता और ये पांच मैचों की सीरीज भी 2-2 की बराबरी पर खत्म की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें