VIDEO: लगा दो मुहर! कोरी एंडरसन ने पकड़ लिया है MLC 2024 का 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट'

Updated: Sat, Jul 27 2024 11:10 IST
Corey Anderson Catch

Corey Anderson Catch: अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (MLC 2024) खेला जा रहा है जिसके फाइनल में पहुंचने के लिए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Francisco Unicorns) और टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) के बीच एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान कोरी एंडरसन (Corey Anderson) ने मैदान पर करिश्मा करके दिखाया और फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का एक बेहद ही कमाल का कैच पकड़ा।

कोरी एंडरसन का ये कैच MLC 2024 का कैच ऑफ द टूर्नामेंट कहा जाए तो इसमें कोई हैरान करने वाली बात नहीं होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने ये कैच पीछे भागते हुए अपने एक हाथ से लपका है। ये नजारा टेक्सास सुपर किंग्स की इनिंग के पांचवें ओवर में देखने को मिला था।

फाफ डु प्लेसिस तूफानी अंदाज में रन बना रहे थे। वो विस्फोटक बैटिंग करके 7 चौके और एक छक्का मारकर 45 रन ठोक चुके थे। डु प्लेसिस को बैटिंग करता देख ये लग रहा था कि वो टेक्सास सुपर किंग्स के लिए ये मैच बेहद आसानी से निकाल ले जाएंगे, लेकिन फिर मैदान पर करिश्मा देखने को मिला।

दरअसल, कार्मी ले रॉक्स ने ओवर की दूसरी बॉल फाफ को ऑफ साइड पर बेहद बाहर डिलीवर की थी जिसके बाद बल्लेबाज़ गलती कर बैठा। यहां भी फाफ एक बड़ा शॉट मारना चाहते थे, लेकिन वो बॉल को ठीक से टाइम नहीं कर पाए। उनके बैट से टकराने के बाद ये बॉल सीधा मिड ऑफ की तरफ गई जहां हवा में गेंद को देखकर कोरी एंडरसन ने पीछे भागते हुए कूद लगाकर अपने एक हाथ से ही ये बवाल कैच लपक लिया।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

कोरी को ऐसे गेंद पकड़ता देख मैदान पर मौजूद सभी क्रिकेटर्स और दर्शक पूरी तरह हैरान रह गए और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। ये भी जान लीजिए कि चैलेंजर मैच सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने टेक्सास सुपर किंग्स को 10 रनों से हराकर जीता है और अब वो फाइनल में खिताबी जंग के लिए वाशिंगटन फ्रीडम के साथ मुकाबले खेलने वाले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें