VIDEO: रफ्तार के सौदागर पर बरसे डेविड वॉर्नर, चौके मार-मारकर उमेश यादव का कर डाला बुरा हाल
डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ तूफानी शुरुआत दिलवाते हुए 43 रनों की पारी खेली। वॉर्नर ने आउट होने से पहले 60 गेंदों पर 8 चौके ठोककर 43 रन बनाए जिसके दौरान वह भारतीय टीम के गन गेंदबाज़ उमेश यादव पर खूब बरसे। वॉर्नर का बल्ला उमेश यादव पर कुछ यूं बरसा कि उन्होंने उमेश के एक ही ओवर में 4 चौके जड़ डाले। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 15वें ओवर में घटी। उमेश अपना दूसरा ओवर कर रहे थे और ऐसे में यहां डेविड वॉर्नर ने उनके खिलाफ आक्रमक होने का फैसला किया। वॉर्नर ने उमेश के खिलाफ दूसरी गेंद पर चौका जड़ा जिसके बाद वह रुके ही नहीं और उन्होंने ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर भी एक के बाद एक तीन चौके लगा दिये। इस ओवर से उमेश ने 16 रन लुटाए जिसके कारण गेंदबाज़ और कप्तान रोहित शर्मा दोनों के ही चेहरे पर चिंता नज़र आई।
हालांकि इसके बाद खतरनाक नज़र आ रहे हैं डेविड वॉर्नर को शार्दुल ठाकुर ने अपनी शॉट गेंद पर फंसाया और विकेट के पीछे केएस भरत के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन वापस भेजा। एक समय वॉर्नर को बल्लेबाज़ी करता देख ऐसा लग रहा था मानों वह बड़े मुकाबले में एक बड़ी पारी खेलने वाले हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और भारतीय टीम ने राहत की सांस ली।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
Also Read: किस्से क्रिकेट के
ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नेथन लियोन, स्कॉट बोलैंड