पाकिस्तानी बॉलर के छूटे पसीने, नामीबिया के बल्लेबाज़ ने 6 गेंदों पर जड़े 24 रन; देखें VIDEO

Updated: Mon, Dec 05 2022 13:34 IST
Cricket Image for पाकिस्तानी बॉलर के छूटे पसीने, नामीबिया के बल्लेबाज़ ने 6 गेंदों पर जड़े 24 रन; दे (David Wiese)

David Wiese: अबू धाबी टी10 लीग का फाइनल मुकाबला रविवार (4 दिसंबर) को डेक्कन ग्लेडिएटर्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया था, जिसे निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की कप्तानी वाली ग्लेडिएटर्स की टीम ने 37 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में नामीबिया के बल्लेबाज़ डेविड वीज़े (David Wiese) ने ग्लेडिएटर्स के लिए 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसके दौरान उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज़ वहाब (Wahab Riaz) रियाज का बिल्कुल भी लिहाज नहीं किया और उनके 1 ही ओवर में 24 रन कूट दिये।

यह घटना ग्लेडिएटर्स की पारी के 8वें ओवर में घटी। टीम का स्कोर 7 ओवर के बाद 71 रन था, ऐसे में वीजे को हाथ खोलने की छूट मिल गई। वीजे ने अपना शिकार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ वाहब रियाज को बनाया। यहां रियाज बिल्कुल ही बेबस नज़र आए। वीजे ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ की पहली गेंद पर बल्ले के एज से छक्का प्राप्त किया। इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने डीप स्क्वायर लेग पर और फिर चौथी गेंद पर लॉग-ऑन पर एक के बाद एक दो छक्के लगाकर रन लूटे।

वीजे वहाब के ओवर में बड़े रन बनाने का मन बना चुके थे, ऐसे में उन्होंने पांचवीं गेंद पर दो रन लिए और फिर बेकवर्ड पॉइंट पर चौका जड़ दिया। इस तरफ उन्होंने रियाज के खिलाफ एक ओवर में 24 रन बटोर लिए। टूर्नामेंट के सबसे अहम मुकाबले यानी फाइनल मैच में वहाब रियाज सबसे महंगे बॉलर साबित हुए, उन्होंने अपने दो ओवर में 21.50 की औसत से कुल 43 रन लुटाए।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

238.88 की स्ट्राइक रेट से वीजे ने की पिटाई: सितारों से सजी डेक्कन ग्लेडिएटर्स की टीम में वीजे ने सबसे शानदार पारी खेली। इस नामीबियाई खिलाड़ी ने 18 गेंदों पर 43 रन ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 238.88 का रहा। वीजे के बैट से 4 छक्के और 2 चौके देखने को मिला। यानी उन्होंने महज़ 6 गेंदों पर 32 रन ठोके। वीजे ने आगामी आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना नाम भेज दिया है। उन्होंने अपना बेस प्राइज 1 करोड़ रखा है, ऐसे में सभी टीमें उन पर दांव खेलने के बारे में सोच सकती है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें