WATCH: घूरकर देखा फिर विराट से भिड़ गए दीपक चाहर, MS Dhoni के लाडले पर भड़के RCB फैंस

Updated: Sat, Mar 23 2024 12:03 IST
Virat Kohli and Deepak Chahar

विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के पहले मैच में 20 गेंदों पर 21 रन बनाए। विराट मैदान पर खूब इन्जॉय करते हुए भी दिखे, हालांकि इसी बीच एक ऐसी भी घटना घटी जिसके दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar) विराट कोहली से जानबूझकर भिड़ने की कोशिश करते दिखे।

 

विराट से भिड़े चाहर

ये घटना रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु की इनिंग के दौरान घटी। दीपक चाहर के ओवर में विराट रन लेने के लिए दौड़ रहे थे। इसी बीच दीपक चाहर ने पहले विराट को घूरकर देखा और फिर जानबूझकर उनके रास्ते में खड़े हो गए। उन्होंने विराट को कंधा मारकर परेशान भी करना चाहा, लेकिन कोहली ने इसे नज़रअंदाज कर दिया।

आपको बता दें कि ये पूरी घटना मस्ती मज़ाक में हुई और रन पूरा करने के बाद कोहली भी चाहर को कंधे से मारकर भगाते नज़र आए। एमएस धोनी के लाडले खिलाड़ी दीपक चाहर ने ये मस्ती में किया था जो कि विराट भी जानते हैं, हालांकि विराट फैंस चाहर की हरकत से खुश नहीं है। यही वजह है ये वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PBKS vs DC, IPL 2024 Dream11 Team: 6 और 5 का बनाएं Fantasy कॉम्बिनेशन, इन खिलाड़ियों को चुने कप्तान और उपकप्तान

KKR vs SRH, IPL 2024 Dream 11 Team: इस तरह से बनाएं Fantasy टीम, इन खिलाड़ियों को चुने कप्तान और उपकप्तान

फिर चेपॉक में हारी RCB

गौरतलब है कि चेपॉक में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का मुंह देखना पड़ा है। अब तक इस मैदान पर सीएसके और आरसीबी के बीच कुल 9 मैच खेले गए हैं जिसमें से सुपर किंग्स ने आठ मैच जीते हैं। बात करें अगर बीते शुक्रवार को खेले गए मुकाबले की तो यहां बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में 173 रन बनाए। इसके जवाब में सीएसके के लिए रचिन रविंद्र (37), शिवम दुबे (34) और अंजिक्य रहाणे (27) ने शानदार पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने ये मैच 8 गेंद रहते 6 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें