MLC 2024: इससे बेहतर और क्या ही होगा! USA के खिलाड़ी ने हवा में उड़कर लपका सुपरमैन कैच; देखें VIDEO

Updated: Sat, Jul 06 2024 12:26 IST
Derone Davis Catch

Derone Davis Catch: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के खत्म होने के बाद अब यूएसए में मेजर लीग क्रिकेट 2024 (Major League Cricket 2024) टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जहां दुनियाभर के नामी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेला गया था जिसमें एक बेहद ही बवाल कैच देखने को मिला।

हवा में उड़कर लपका बॉल

दरअसल, ये कैच टेक्सास सुपर किंग्स की इनिंग के 5वें ओवर में देखने को मिला। सुपर किंग्स के लिए जोशुआ ट्रॉम्प बैटिंग कर रहे थे। वहीं नाइट राइडर्स के लिए ये ओवर अली खान डालने आए थे। इस ओवर की पांचवीं बॉल पर ट्रॉम्प ने अली खान की पेस का इस्तेमाल करते हुए थर्ड मैन की तरफ शॉट खेला।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Major League Cricket (@mlcricketusa)

जब उनके बैट से ये शॉट निकला तब ऐसा लगा कि उन्हें पूरे छह रन या बाउंड्री तो जरूर मिलेगी, लेकिन इसी बीच यूएसए के बॉलर डेरोन डेविस ने करिश्मा कर दिया। वो गेंद को हवा में देखकर भागते हुए आए और उन्होंने हवा में कूद लगाकर बॉल को बाउंड्री के बाहर जाने से रोका। इसी बीच बॉल उनके हाथ से छटका, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और जमीन पर गिरने के बावजूद अंत में गेंद को पकड़ ही लिया।

डेरोन डेविस जब हवा में थे तो ऐसा लग रहा था मानों उनमें कहीं से उड़ने की क्षमता आ गई है। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस ये कहने पर मजबूर हो गए हैं इससे बेहतर कैच तो और कोई क्या ही लेगा। बात करें अगर इस मुकाबले की तो ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में टेक्सास सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 162 रन बनाए। इसके जवाब में सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 150 रन ही बना पाई और ये मैच 12 रनों से हार गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें