22 साल के Dewald Brevis ने मारा भयंकर रॉकेट शॉट, Injured होने से बाल-बाल बचे Josh Hazelwood; देखें VIDEO

Updated: Tue, Aug 12 2025 17:21 IST
Dewald Brevis

Dewald Brevis Video: 22 वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने मंगलवार, 12 अगस्त को डार्विन के मर्रारा क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले (AUS vs SA 2nd T20) में 56 बॉल पर 12 चौके और 8 छक्के जड़ते हुए नाबाद 125 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) को एक स्ट्रेट रॉकेट शॉट जड़ा जिस पर मेहमान टीम का गेंदबाज़ बाल-बाल बुरी तरह चोटिल होने से बचा।

दरअसल, ये नज़ारा साउथ अफ्रीका की इनिंग के 19वें ओवर में देखने को मिला जहां जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने कोटे का आखिरी ओवर करने आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर की जिस पर बेबी एबी ने बेहद ही ताकत से एक सीधा शॉट खेला।

ये बॉल डेवाल्ड ब्रेविस के बैट से मिडिल हुआ था जिसके बाद वो सीधा बॉलर और अंपायर के बीच से निकलते हुए रॉकेट की रफ्तार से बाउंड्री की तरफ गया। बता दें कि अगर ये बॉल जोश हेजलवुड या नॉन स्ट्राइकर पर खडे़ अंपायर से टकरा जाती तो वो गंभीर रूप से चोटिल हो सकते थे, हालांकि राहत की बात ये रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ और गेंद बिना किसी को नुकसान पहुंचाए बाउंड्री तक पहुंच गया।

सोशल मीडिया पर डेवाल्ड ब्रेविस के इस शॉट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस ने जोश हेजलुवड की जमकर कुटाई की और उनके खिलाफ सिर्फ 9 बॉल पर 26 रन जड़े। यही वज़ह रही है कि इस मैच में जोश बेहद काफी मंहगे साबित हुए और उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ एक सफलता हासिल करते हुए पूरे 56 रन लुटाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये भी जान लीजिए कि डार्विन में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने डेवाल्ड ब्रेविस की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। यहां से अब मेहमान टीम को जीत हासिल करने के लिए 219 रनों की दरकार है, ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ये टारगेट हासिल कर पाती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें