6,6,6,6,6,6: डेवाल्ड ब्रेविस ने Cazalys के मैदान पर मारा 120 मीटर का छक्का, तीन बार 100 मीटर से ज्यादा दूर गिरी गेंद; देखें VIDEO

Updated: Sun, Aug 17 2025 14:11 IST
Dewald Brevis

Dewald Brevis Six: साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने बीते शनिवार, 16 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले (AUS vs SA 3rd T20) में 26 बॉल पर 53 रनों की पारी खेलकर सभी फैंस का दिल जीत लिया। गौरतलब है कि इसी बीच बेबी एबी ने एक 120 मीटर का छक्का जड़ा और कुल तीन छक्के 100 मीटर से दूर मारे जिसका वीडियो वीडियो सोशल पर मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में 22 वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस ने साउथ अफ्रीका के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी की और 1 चौका और 6 छक्के जड़ते हुए 203.85 की स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए।

इसी बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज़ जिनमें बेन ड्वारशुइस, जोश हेजलवुड, और आरोन हार्डी शामिल हैं, उन्हें कुल मिलाकर 6 छक्के जड़े। बता दें कि अपनी इनिंग का पहला छक्का बेबी एबी ने बाएं हाथ के पेसर बेन ड्वारशुइस को मारा जो कि डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से 100 मीटर दूर जाकर गिरा।

गौरतलब है कि कैजली के मैदान पर डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर आरोन हार्डी की सबसे ज्यादा कुटाई की जिसके ओवर में उन्होंने लगातार चार छक्के जड़े। यहां डेवाल्ड ब्रेविस के बैट से एक के बाद एक तीन नो लुक शॉट भी देखने को मिले जो कि स्टेडियम के बाहर जाकर गिरे। उन्होंने 120 मीटर, 111 मीटर, और 111 मीटर का छक्का जड़ा जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो कैजली के ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने डेवाल्ड ब्रेविस की 26 बॉल पर 53 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 36 बॉल पर नाबाद 62 रनों की पारी खेली जिसके दम पर मेजबान टीम ने एक गेंद पहले 173 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए रोमांचक अंदाज में 2 विकेट से मुकाबला जीता। इसी के साथ उन्होंने तीन मैचों की टी20 सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें