'माही भाई प्लीज रैना भाई को सुन लो', शिवम दुबे ने लगाई थाला धोनी से गुहार

Updated: Fri, Jan 12 2024 14:52 IST
'माही भाई प्लीज रैना भाई को सुन लो', शिवम दुबे ने लगाई थाला धोनी से गुहार (Shivam Dube and Suresh Raina)

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बीते गुरुवार (11 जनवरी) को मोहाली में खेला गया था जिसमें हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में दुबेन ने 40 गेंदों पर नाबाद 60 रन जड़े और गेंदबाजी करके विपक्षी कप्तान इब्राहिम जादरान का बड़ा विकेट भी चटकाया। इस मुकाबले में गजब का प्रदर्शन करने के लिए दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया जिसके बाद उन्होंने कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से एक गुहार लगाई।

दरअसल, मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने शिवम दुबे से जमकर बात की। यहां उन्होंने ये तक कह दिया कि 'अगर माही भाई ने आज रात आपकी गेंदबाजी देखी हो तो इस आईपीएल सीजन में आपके 3 ओवर सीएसके के लिए पक्के हैं।' यहां शिवम दुबे ने भी दिल खोला और हंसते हुए धोनी से गुहार लगाई। उन्होंने कहा, 'माही भाई प्लीज सुरेश रैना भाई को सुन लो।'

 

आपको बता दें कि शिवम दुबे की लंबे समय बाद इंडियन टीम में एंट्री हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते समय में शिवम का एक अलग ही अंदाज दुनिया को देखने को मिला है। दुबे ने बीते आईपीएल सीजन में सीएसके के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ लंबे-लंबे छक्के लगाने में माहिर है। वो गेंदबाजी भी कर सकते हैं यही वजह है एक बार फिर हार्दिक पांड्या की गौरमौजूदगी में उन्हें टीम में चुना गया है।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि महेंद्र सिंह धोनी ने शिवम दुबे को खूब बैक किया है। धोनी का मानना है कि ये खिलाड़ी किसी भी समय लंबे-लंबे छक्के लगाकर अपनी टीम के लिए मैच बदल सकता है जिस वजह से वो टीम के लिए एक्स फैक्टर बन जाते हैं। यही कारण है आगामी टी20 वर्ल्ड कप को मद्देनजर रखते हुए शिवम दुबे इंडियन टीम के लिए एक अच्छे खिलाड़ी हो सकते हैं। दुबे टीम में हार्दिक पांड्या के एक बैकअप ऑप्शन भी हो सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें