फौजी के बेटे ने करिश्मे को दिया अंजाम, लॉर्ड्स में पकड़ा ओली पोप का बेहद ही बवाल कैच; देखें VIDEO
Dhruv Jurel Catch: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (ENG vs IND 3rd Test) लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन बीते गुरुवार, 10 जुलाई को टीम इंडिया के यंग विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने इंग्लिश बैटर ओली पोप (Ollie Pope) का एक शानदार कैच पकड़कर मेजबान टीम इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ये पूरी घटना इंग्लैंड की पहली इनिंग के 50वें ओवर में घटी। टीम इंडिया के लिए ये ओवर रविंद्र जडेजा कर रहे थे जिन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर 100 से ज्यादा खेल चुके इंग्लिश बैटर ओली पोप को फंसाया। उन्होंने ये बॉल ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर की थी जिस पर पोप गलत शॉट खेलते हुए अपने बैट का ऐज लगा बैठे।
इसके बाद होना क्या था, विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल जो कि एक फौजी के बेटे हैं, उन्होंने अपना कमाल दिखाया और चंद सेंकेड में एक बेहद ही गज़ब का कैच पकड़ सभी को हैरान कर दिया। जब ध्रुव ने ये कैच पकड़ा तब ओली पोप का रिएक्शन देखने लायक था जो कि पूरी तरह दंग रह गए और 44 रन पर आउट होने की वज़ह से निराश होकर वापस पवेलियन लौटे। ये भी जान लीजिए ध्रुव जुरेल लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन बीच मुकाबले में ऋषभ पंत के चोट लगी जिस वजह से उन्हें विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर आना पड़ा।
गौरतलब है कि लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद जो रूट ने पहले दिन के खेल में 191 गेंदों पर नाबाद 99 रन बनाए। उनके अलावा ओली पोप ने 104 बॉल पर 44 रन और बेन स्टोक्स ने 102 बॉल पर नाबाद 39 रन जोड़े। इस तरह पहले दिन के खेल के अंत तक मेजबान टीम का कुल स्कोर 83 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन तक पहुंचा।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
Also Read: LIVE Cricket Score
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।