Dhruv Jurel ने जीता दिल, Lord's टेस्ट में फौजी के बेटे ने प्यासे फैन को पिलाया पानी; देखें VIDEO
Dhruv Jurel Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (ENG vs IND 3rd Test) लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला गया था जहां मेजबान टीम ने मुकाबले के आखिरी दिन रोमांचक अंदाज में 22 रनों से शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि भले ही टीम इंडिया ये मैच नहीं जीत पाई, लेकिन लॉर्ड्स में एक ऐसी घटना भी घटी जिसने फैंस को ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का दीवाना बना दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, सोशल मीडिया पर भारतीय विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल का एक बेहद ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान एक प्यासे फैन को पानी की बोतल देते नज़र आए हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ध्रुव जो कि एक फौजी के बेटे हैं, वो फैन से पूछते हैं कि "क्या आपको पानी चाहिए?" यहां फैन कहता है कि "हां, ठंडा पानी चाहिए।" जिसके बाद ध्रुव अपनी जगह से उठते हैं और फिर वॉटर बॉक्स से एक ठंडी पानी की बोतल निकालकर फैन को दे देते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन इस मैच में जब ऋषभ पंत चोटिल हुए तब ध्रुव ने ही टीम इंडिया के लिए कीपिंग की। ये भी जान लीजिए 24 साल का ये खिलाड़ी देश के लिए 4 टेस्ट खेलने का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 6 इनिंग खेलते हुए 40.40 की औसत से 202 रन ठोके।
इतना ही नहीं, ध्रुव का फर्स्ट क्लास करियर भी शानदार रहा है जिसमें उन्होंने 24 मैचों की 34 इनिंग में लगभग 49 की औसत से 1462 रन बनाए। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं।
Also Read: LIVE Cricket Score
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का पूरा स्क्वाड: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह, अभिमन्यु ईश्वरन, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव।