DK ने किया शाहबाज़ से मज़ाक, Live मैच में हुई गज़ब की कॉमेडी; देखें VIDEO

Updated: Wed, Apr 20 2022 00:58 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के 31वें मुकाबले में आरसीबी की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 18 रनों से जीत हासिल की है। इस सीज़न फाफ डु प्लेसिस की कप्तान वाली आरसीबी की यह पांचवीं जीत है। इस मैच के दौरान एक मज़ेदार वाकया भी देखने को मिला, जिसके बीच आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने अपने साथी खिलाड़ी शाहबाज़ अहमद के साथ गज़ब की कॉमेडी कर दी।

दरअसल ये घटना लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 11वें ओवर की है। आरसीबी के लिए यह ओवर शाहबाज़ अहमद करने आए थे। इस गेंदबाज़ के ओवर की दूसरी बॉल पर बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा बॉल को मिस कर बैठे जिसके बाद विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने फुर्ती दिखाते हुए विकेटो के पीछे से गिल्लियां उड़ा दी। ऐसा करने के साथ ही दिनेश कार्तिक ने अंपायर के द्वारा फैसला सुनाए जाने से पहले ही अपना फैसला सुना दिया और बल्लेबाज़ों को इशारों ही इशारों में आउट करार कर दिया।

दिनेश कार्तिक को इतना कॉन्फिडेंट देखकर गेंदबाज़ शाहबाज़ अहमद भी खुशी से उछल पड़े और पूरे जोश के साथ विकेट को सेलिब्रेट करते नज़र आए। लेकिन इसके बाद जब स्क्रीन पर रिप्ले देखा गया तब यह साफ हो गया कि दीपक हुड्डा नॉन-आउट है और उनकी इनिंग अभी खत्म नहीं हुई है।

ये सब घटना घटने के बाद जहां एक तरफ दिनेश कार्तिक शांत खड़े नज़र आए वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज़ शाहबाज़ अहमद अपनी सेलिब्रेशन पर खुद ही हंसते हुए कैमरे में कैद हो गए। हालांकि जो भी हुआ हो, फैंस ने इस पल को काफी इन्जॉय किया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बात करें अगर मैच की तो आरसीबी की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने जीत दर्ज करने के लिए 182 रनों का टारगेट रखा था, जिसका पीछा करते हुए लखनऊ की टीम सिर्फ 163 रन ही बना सकी और यह मैच 18 रनो से हार गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें