4,4,4,6: मोहम्मद आमिर को ड्वेन प्रिटोरियस ने कूटा, आखिरी ओवर में 16 रन नहीं बचा पाया पाकिस्तानी गेंदबाज़
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) का दूसरा मुकाबला एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स (Antigua and Barbuda Falcons) और गुयाना अमेजन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) के बीच शनिवार, 31 अगस्त को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया था। ये मैच बेहद रोमांचक रहा जिसे आखिरी गेंद पर अमेजन वारियर्स की टीम ने 3 विकेट से जीत लिया।
आखिरी ओवर में 16 रन नहीं बचा पाए मोहम्मद आमिर
एक समय ये मुकाबला एंटीगुआ के हाथों में नज़र आ रहा था, लेकिन फिर आखिरी 4 ओवर में अमेजन वारियर्स के बल्लेबाज़ों ने ऐसा धमाल मचाया कि विपक्षी टीम जीता हुआ मैच गंवा बैठी। इसी बीच मुकाबले के आखिरी ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर की भी खूब कुटाई की।
आलम ये था कि अपनी रफ्तार से बल्लेबाज़ों को डराने वाले मोहम्मद आमिर लास्ट ओवर में 16 रन भी नहीं बचा सके। प्रिटोरियस ने उनके खिलाफ 20वें ओवर में तीन चौके और एक छक्का ठोककर रोमांचक मैच अपनी टीम के नाम किया। इतना ही नहीं इससे पहले जब वो टीम के लिए 18वां ओवर करने आए थे तब भी उनकी खूब कुटाई हुई थी। इस ओवर में उन्होंने 18 रन लुटाए थे।
ऐसा रहा मैच का हाल
बात करें अगर इस मुकाबले की तो सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में गुयाना अमेजन वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद एंटीगुआ की टीम के लिए फखर जमान (40), कोफी जेम्स (37), और इमाद वसीम (40) ने शानदार पारी खेली। इसके दम पर एंटीगुआ की टीम ने 20 ओवर में 168 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में अमेजन वारियर्स की टीम के लिए शाई होप (41), रोमारियो शेफर्ड (32) और ड्वेन प्रिटोरियस (20) ने कमाल की पारी खेली और अपनी टीम को आखिरी गेंद पर ये मैच लक्ष्य हासिल करके 3 विकेट से जीता दिया।