पाकिस्तानी बल्लेबाज़ पर बौखलाया अंग्रेज, चौका पड़ा तो लाल हुआ बेन स्टोक्स का चेहरा; देखें VIDEO

Updated: Sat, Dec 03 2022 13:28 IST
Cricket Image for पाकिस्तानी बल्लेबाज़ पर बौखलाया अंग्रेज, चौका पड़ा तो लाल हुआ बेन स्टोक्स का चेहरा (Ben Stokes)

PAK vs ENG 1st Test: रावलपिंडी (Rawalpindi) की पिच बेजान नज़र आ रही हैं और अब इंग्लैंड के खिलाड़ियों को भी यहां संघर्ष करना पड़ रहा है। पहले टेस्ट के तीसरे दिन गेंदबाज़ी के लिए मददगार पिच ना होने के कारण इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भी थोड़े रूखे दिखे, इसी बीच जब पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज़ अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) ने उन्हें चौका जड़ा तब स्टोक्स की निराशा उनके चेहरे पर दिखी और वह गुस्से में विपक्षी बल्लेबाज़ को बुजानी जंग से परेशान करने की नाकाम कोशिश करते कैमरे में कैद हुए।

यह घटना पाकिस्तान की पारी के 46वें ओवर में घटी। स्टोक्स अपना तीसरी ओवर कर रहे थे और मैदान से रत्तीभर भी मदद नहीं मिल रही थी। इस ओवर की पांचवीं गेंद को पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ अब्दुल्ला शफीक ने आसानी से बल्ले के साथ संपर्क करके बाउंड्री के बाहर का रास्ता दिखाया। यहां स्टोक्स बिगड़ गए और लाइव मैच में कैमरे में शफीक को कुछ कहते कैद हुए। इंग्लिश कप्तान के हाव-भाव से साफ था कि वह किसी भी तरह बल्लेबाज़ को उकसाकर उनसे गलती करवाना चाहते हैं, हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ।

शफीक ने जड़ा शतक: इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों की तरफ पाकिस्तान के बल्लेबाज़ भी रावलपिंडी पर बल्लेबाज़ी का मज़ा ले रहे थे। मेजबानों के सलामी बल्लेबाज़ों ने शतक ठोका है। अब्दुला शफीक ने 13 चौके और 3 छक्के लगाकर 114 रन बनाए हैं, वहीं इमाम उल हक 121 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत मिल चुकी है, लेकिन इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए स्टार बल्लेबाज़ अजहर अली आसान पिच पर महज़ 27 रन बनाकर आउट हुए।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

मैच का हाल: इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग में जैक क्रॉली (122), बेन डकेट (107), ओली पोप (108), और हैरी ब्रूक्स (153) की शतकीय पारियों के दम पर 657 रन बनाए। बेन स्टोक्स ने भी तूफानी अंदाज में 18 गेंदों पर 41 रन ठोके। इसके बाद जवाब में अब तक पाकिस्तान ने तीसरे दिन के पहले सत्र के गेम में 3 विकेट गंवाकर 298 रन बना लिए हैं। मैदान पर बाबर आजम (28) और सऊद शकील (00) बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें