4,4,0,6,0,6: Ex-SRH ऑलराउंडर ने की सिमरजीत सिंह की सुताई, SRH के नए बॉलर के 1 ओवर में ठोके 20 रन; देखें VIDEO

Updated: Mon, Apr 07 2025 10:56 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 19वां मुकाबला बीते रविवार, 6 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने मेजबान टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 7 विकेट से हराकर धूल चटाई। GT की इस जीत में एक्स SRH ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने भी अहम रोल निभाया और 29 बॉल पर 49 रनों की शानदार पारी खेली। इसी बीच उन्होंने SRH के नए तेज गेंदबाज़ सिमरजीत सिंह (Simarjeet Singh) को एक ओवर में चौके-छक्के जड़ते हुए 20 रन ठोके।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना गुजरात टाइटंस की इनिंग के छठे ओवर में देखने को मिली। वाशिंगटन सुंदर टीम के दो विकेट जल्दी गिरने के बाद नंबर-4 पर बैटिंग करने आए थे, जिन्होंने सनराइजर्स के तीसरे पेसर सिमरजीत सिंह को पहली ही गेंद से टारगेट करने का फैसला किया।

25 वर्षीय वाशिंगटन सुंदर ने ऐसा करते हुए सिमरजीत को पहली दो गेंदों पर दो करारे चौके जड़े और फिर ओवर की चौथी और छठी गेंद पर दो गज़ब के छक्के जड़ दिए। ये शॉट बेहद ही कमाल थे जिसका वीडियो खुद IPL ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

आपको बता दें कि वाशिंगटन सुंदर साल 2022 से साल 2024 तक सनराइजर्स हैदराबाद की ही टीम का हिस्सा थे जहां उन्हें लगातार मौके नहीं मिले। वो SRH के लिए तीन सीजन खेले जिसके दौरान वो ज्यादातर समय बेंच पर बैठे रहे और 18 मैच ही खेल पाए। हालांकि गुजरात की टीम की तरफ से जैसे ही उन्हें SRH के खिलाफ दम दिखाने का मौका मिला, उन्होंने ये करके दिखाया।

ऐसा रहा मैच का हाल

बात करें अगर इस मुकाबले की तो RG इंटरनेशनल स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद SRH की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 152 रन ही स्कोर बोर्ड पर टांग पाई।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में गुजरात टाइंटस के लिए कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 61 रन, वाशिंगनट सुंदर 49 रन और शेरफन रदरफोर्ड ने 16 बॉल पर नाबाद 35 रनों की पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने महज़ 16.4 ओवर में 153 रनों का ये लक्ष्य हासिल किया और 20 बॉल और 7 विकेट रहते आसान जीत प्राप्त कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें