VIDEO: कोहली और मैक्सवेल के काल हरप्रीत बराड़ के भी कांपे थे पैर, फाफ डु प्लेसिस ने ऐसे जड़े थे छक्के

Updated: Thu, Apr 20 2023 17:34 IST
Faf du Plessis

Faf du Plessis Six: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 27वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने (84) शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। फाफ ने अपनी इनिंग में 56 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के लगाकर 84 रन ठोके। इसी बीच फाफ ने विपक्षी टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ हरप्रीत बराड़ को भी निशाने पर लिया। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल को आउट करने वाले बराड़ के ओवर में दो गजब के छक्के जड़े।

यह घटना आरसीबी की इनिंग के चौथे ओवर में घटी। बराड़ अपने कोटे का पहला ओवर करने आए थे। फाफ मैदान पर संघर्ष कर रहे थे। उनके बैट से शुरुआती 7 गेंदों पर महज 3 रन निकले थे, लेकिन यहां बराड़ को सामने देखकर फाफ ने आक्रमक होने का फैसला किया। ओवर की तीसरी गेंद पर फाफ ने खुद के लिए जगह बनाई और गेंदबाज़ के सिर के ऊपर से हवाई फायर करके छक्का जड़ा। यहां फाफ रुके नहीं और ओवर की पांचवीं गेंद पर भी बड़ा शॉट खेलकर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का मारा।

बता दें कि बराड़ ने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी की। इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने 3 ओवर में 31 रन देकर 2 बड़े विकेट झटके। उन्होंने विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया। बराड़ ने खतरनाक बल्लेबाज़ मैक्सवेल का विकेट उनकी इनिंग की पहली गेंद पर निकाला जिस वजह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 200 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। हालांकि इन सब के बावजूद बराड़ फाफ के आगे बेबस दिखे।

यहां क्लिक करके देखें VIDEO: फाफ के सामने कांपे हरप्रीत बराड़ के पैर, ऐसे लगे मॉन्स्टर छक्के

Also Read: IPL T20 Points Table

गौरतलब है कि इस मैच में फाफ डु प्लेसिस आरसीबी की कप्तानी नहीं कर रहे हैं। फाफ चोटिल हैं जिस वजह से वह फील्डिंग नहीं कर पाएंगे ऐसे में टीम की कमान स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली करेंगे। चोटिल होने के बावजूद फाफ ने अपनी टीम आरसीबी के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली है। वह इस सीजन 6 इनिंग में अब तक 343 रन ठोक चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें