'IPL में कौनसा टीम रोहित भाई?', Fan Boy के सवाल पर VIRAL हुआ HITMAN का जवाब; देखें VIDEO

Updated: Sat, Oct 19 2024 13:47 IST
Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लंबे समय से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेल रहे हैं। हालांकि आगामी सीजन से पहले MI उन्हें रिटेन करेगी या नहीं, ये अब तक साफ नहीं हुआ है। इसी बीच हिटमैन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक फैन बॉय रोहित से आरसीबी में आने की गुजारिश करता दिखा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे हैं और इसी बीच एक फैन बॉय उन्हें आवाज देकर पूछता है कि आप आईपीएल में कौनसी टीम के लिए खेलेना चाहते हो?

वो कहता है, 'रोहित भाई, आईपीएल में कौनसा टीम?' फैन बॉय का सवाल सुनकर रोहित भी रोक नहीं पाते और सवाल पर सवाल करते हुए पूछते हैं कि 'कौनसा टीम चाहिए बोल?' यहां फैन बॉय उनकी इच्छा रख देता है और उन्हें आरसीबी में आने को कहता है। यहां हिटमैन कुछ खास रिएक्ट नहीं करते और वहां से चले जाते हैं। यही वज़ह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा साल 2011 से ही मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एमआई को पांच बार बतौर कप्तान चैंपियन का टाइटल भी जितवाया। हालांकि इसके बावजूद पिछले सीजन मुंबई इंडियंस ने एक बड़ा बदलाव किया और रोहित को कप्तानी के पद से हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ये जिम्मेदारी सौंप दी। यही वजह है हिटमैन फैंस ये चाहते हैं कि अब रोहित भी मुंबई का साथ छोड़ दे और किसी दूसरी टीम के लिए खेले।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हालांकि इन सब से पहले ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी रोहित शर्मा को मेगा ऑक्शन के लिए छोड़ती है या नहीं। फिलहाल उनके पास हिटमैन को रिटेन करने का ऑप्शन मौजूद है। इसके अलावा को उन्हें RTM कार्ड के जरिए ऑक्शन में भी अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें