ये VIDEO देखा क्या? गुवाहाटी में फैंस ने भारी बारिश में भी किया रोहित-विराट को सपोर्ट
IND vs ENG Warmup Match: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज यानी शनिवार (30 सितंबर) को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में वॉर्मअप मैच खेला जाना था जो कि भारी बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच रद्द होने के कारण जहां एक तरफ मैच इन्जॉय करने आए फैंस काफी निराश दिखे, वहीं दूसरी तरफ भारतीय फैंस अपना दिल टूटने के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों को सपोर्ट करने से पीछे नहीं हटे।
जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे भारी बारिश के बीच भारतीय फैंस विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। Kartik Kannan नाम के एक एक्स यूजर ने यह वीडियो अपने अकाउंट से शेयर किया है जिसमें कई सारे फैंस बरसापारा स्टेडियम में भारी बारिश के बीच कोहली और रोहित को जोर-जोर से उनके नाम के नारे लगाकर सपोर्ट करते देखे जा सकते हैं।
आपको बता दें कि आज के वॉर्मअप मैच के दौरान एक समय ऐसा भी था जब सूरज सिर पर नजर आ रहा था और ऐसा लग रहा था मानो भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला वॉर्मअप मैच बिना किसी मुश्किलों के पूरा होगा। यही वजह है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुवाहाटी की गर्मी को देखते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन जैसे ही टॉस पूरा हुआ और दोनों टीमों के कप्तान वापस लौटे तभी तेज बारिश शुरू हो गई।
Also Read: Live Score
इसके बाद जब बारिश थमी तब तक मैदान का आउट फील्ड पूरी तरह से खराब हो चुका था जिस वजह से मैच को बिना किसी गेंद फेंके रद्द किया गया। आपको बता दें कि अब इंग्लैंड अपना दूसरा वॉर्मअप मैच 2 अक्टूबर यानी सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा, वहीं भारत का वॉर्मअप मैच 3 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के साथ होगा जो कि मंगलवार को खेला जाएगा।