लेफ्टी बन गए हैं ग्लेन मैक्सवेल, इंडियन टीम को हराने के लिए शुरू कर दी है स्पेशल ट्रेनिंग; देखें VIDEO

Updated: Tue, Sep 20 2022 14:03 IST
Cricket Image for लेफ्टी बन गए हैं ग्लेन मैक्सवेल, इंडियन टीम को हराने के लिए शुरू कर दी है स्पेशल ट (Glenn Maxwell)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला मंगलवार 20 सितंबर को खेला जाएगा। इस टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल स्पेशल ट्रेनिंग करते नज़र आए है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राइट हैंड बैटर ग्लेन मैक्सवेल लेफ्ट हैंड बैटिंग करते कैमरे में कैद हुए हैं।

जी हां, ग्लेन मैक्सवेल में नेट्स प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाज़ों के खिलाफ बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी की। वायरल वीडियो में बल्लेबाज़ी करते हुए मैक्सवेल बिल्कुल भी असहज नज़र नहीं आए हैं। इतना ही नहीं प्रैक्टिस करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ों के खिलाफ पावरफुल और रचनात्मक शॉट भी खेले। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय दौरे पर अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को मिस करने वाली है। दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टूर पर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर मौजूद नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, और मिचेल मार्श चोटिल होने के कारण इंडिया का दौर मिस कर चुके हैं।

ये भी पढ़े: 'राहुल गांधी करेंगे टी-20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम के लिए ओपनिंग', Live शो में हुआ बड़ा ब्लंडर

गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्ड से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के नज़रिए से 20 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी। दरअसल, दोनों ही टीमों ने अपनी वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, लेकिन अपनी फाइनल और बेस्ट इलेवन खोजने के लिए टीमों के पास अब कुछ ही समय बचा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें