मैक्सवेल ने नहीं किया युजवेंद्र चहल का लिहाज, घुटने पर बैठकर Swag से जड़ा छक्का; देखें VIDEO

Updated: Sun, Apr 23 2023 17:05 IST
Glenn Maxwell

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल काफी शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। मैक्सवेल एक आक्रमक बल्लेबाज़ हैं और आड़े-टेढ़े शॉट खेलकर खूब रन बटोरते हैं। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। इस बार मैक्सवेल आरआर के गेंदबाज़ों पर बरसे। ग्लेन मैक्सवेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 गेंदों पर 77 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी बीच उन्होंने युजवेंद्र चहल का भी लिहाज नहीं किया और घुटने पर बैठकर उनकी गेंद पर अद्भूत छक्का लगाया।

मैक्सवेल का यह शॉट आरसीबी की इनिंग के 7वें ओवर में देखने को मिला। चहल अपने कोटे का पहला ओवर करने आए थे, वहीं मैक्सवेल ऐसे बल्लेबाज़ी कर रहे थे मानो वह ड्रेसिंग रूम से सेट होकर आए हैं। विराट कोहली का बड़ा विकेट राजस्थान रॉयल्स को मिल चुका था, लेकिन इसके बावजूद मैक्सवेल ने अपने खेलने के अंदाज को बिल्कुल नहीं बदला।

युजवेंद्र चहल के खिलाफ मैक्सवेल ओवर की चौथी गेंद पर घुटने पर बैठ गए और यहां उन्होंने फिरकी मास्टर चहल के खिलाफ रिवर्स स्वीप शॉट खेलकर पूरे छह रन बटोर लिये। बता दें कि मैक्सवेल सिर्फ चहल पर ही नहीं बरसे बल्कि उन्होंने विपक्षी टीम के बाकी गेंदबाज़ों की भी खूब धुनाई है। हालांकि इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने मैक्सवेल को 15वें ओवर में आउट किया।

यह भी पढ़ें: RCB का हीरो ट्रेंट बोल्ट के सामने ज़ीरो, विराट कोहली गोल्डन डक पर हुए आउट; देखें VIDEO

मैक्सवेल ने आउट होने से पहले अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में 44 गेंदों पर 77 रन ठोके। मैक्सवेल ने अपनी इनिंग में 6 चौके और 4 छक्के जड़े। इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 175 रनों का रहा। मैक्सवेल के अलावा फाफ डु प्लेसिस ने आरसीबी के लिए 39 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें