ड्रेसिंग रूम में बैठे Smoking कर रहे थे ग्लेन मैक्सवेल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में पांच बार चैंपियन रह चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक हुई है। ऑस्ट्रेलिया को अपने दूसरे मुकाबले में भी एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। बीते गुरुवार (12 अक्टूबर) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) को 134 रनों से पराजित किया वहीं इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में 6 विकेट से धूल चटाई थी। जहां एक तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने प्रदर्शन के बाद ट्रोल हो रही है, वहीं अब इसी बीच ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसके कारण फैंस उनकी भी खिंचाई करने लगे हैं।
भारत में बैन हैं ई-सिगरेट
दरअसल, इस वायरल वीडियो में ग्लेन मैक्सवेल मैदान के अंदर ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मुकाबले के दौरान ड्रेसिंग रूम में बैठे वेप यानी ई-सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि किसी भी मुकाबले के दौरान खिलाड़ी किसी भी प्रकार से नशे से दूर रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत में तो साल 2019 के दौरान ही ई सिगरेट पर बैन लग गया था। लेकिन यहां मैक्सवेल की हरकत देखकर ऐसा लग रहा है मानो उन्हें खेल और भारत के कानून के बारे में कुछ जानकारी नहीं है।
आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो में मैक्सवेल सिगरेट पीते समय सिगरेट को छिपाने की भी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जब उनके मुंह से भारी मात्रा में धुआं निकलता है तब यह साफ हो जाता है कि आखिर मैक्सवेल ड्रेसिंग रूम में बैठे-बैठे क्या कर रहे थे। मैक्सवेल का यह वीडियो फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं जिस वजह से उनकी काफी ट्रोलिंग होनी शुरू हो चुकी है।
पॉइंट्स टेबल का हाल
Also Read: Live Score
बात करें अगर वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल की तो शुरुआती 10 मैचों के बाद सभी टीमें अपने-अपने दो-दो मुकाबले खेल चुकी है। फिलहाल साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, भारत और पाकिस्तान अपने सभी मैच जीतकर टॉप-4 की लिस्ट में बनी हुई हैं। वहीं इंग्लैंड और बांग्लादेश एक-एक जीत के साथ पांचवें और छठे पायदान पर है। बात करें अगर श्रीलंका, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की तो उन्होंने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है।