W,W,W: ग्लेन फिलिप्स ने दिया करिश्मे को अंजाम, 1 ओवर में 8 रन बचाकर चटकाए 3 विकेट; देखें VIDEO

Updated: Mon, Nov 11 2024 12:04 IST
Glenn Phillips

Glenn Phillips Video: न्यूजीलैंड के 3D प्लेयर ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने बीते रविवार, 10 नवंबर को रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में करिश्मे को अंजाम दिया। दरअसल, यहां न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया था जिसमें ग्लेन फिलिप्स ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में 8 रन बचाते हुए 3 विकेट चटकाए और अपनी शानदार गेंदबाज़ी के दम पर टीम को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलवाई।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में सिर्फ 8 रनों की दरकार थी और उनके पास अभी भी 3 विकेट बचे थे। ऐसे में ग्लेन फिलिप्स ने अपनी जादुई गेंदबाज़ी का कमाल दिखाया। ग्लेन फिलिप्स ने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर श्रीलंका के लिए ओपनिंग करते हुए अर्धशतक ठोक चुके धाकड़ बल्लेबाज़ पथुम निसांका को कैच आउट करवाया और फिर अगली ही गेंद पर मथीशा पथिराना को विकेट के पीछे स्टंप करवाकर पूरा मैच पलट दिया।

ग्लेन फिलिप्स ने मुश्किल समय में अपने ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर सिर्फ 1 रन दिया था और दो विकेट चटका दिये थे जिसके साथ न्यूजीलैंड की टीम गेम में अपनी जीत लगभग सुनिश्चित कर चुकी थी। इसके बाद होना क्या था ग्लेन फिलिप्स ने ताबूत में आखिरी कील भी गाढ़ा और पांचवीं बॉल पर महेश थीक्षाना को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाकर न्यूजीलैंड की जीत पक्की कर दी।

उन्होंने 1.5 ओवर बॉलिंग करके सिर्फ 6 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए जिसके दम पर ही न्यूजीलैंड ये हारा हुआ मैच जीत पाई और सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करवाने में सफल हुई।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की तो दांबुला के मैदान पर दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 19.3 ओवर में ऑल आउट होते हुए 108 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम भी 20 ओवर मैदान पर टिक नहीं पाई और 103 रन बनाकर सिमट गई। ऐसे न्यूजीलैंड ने ये लो स्कोरिंग रोमांचक मैच 5 रनों से जीता।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें