हवा में उड़ा कीवी खिलाड़ी, पकड़ लिया असंभव कैच; देखें VIDEO

Updated: Sun, Oct 23 2022 16:42 IST
Glenn Phillips Catch

सुपर-12 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों की खूब पिटाई की। इस मैच में न्यूजीलैंड ने 200 रन बनाए, लेकिन इस दौरान टीम के स्टार बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स कुछ खास योगदान नहीं कर सके। लेकिन, इसके बाद फील्डिंग के दौरान जब फिलिप्स को मौका मिला तब उन्होंने एक बेहद ही हैरतअंगेज कैच पकड़कर सभी को चकित कर दिया।

हवा में उड़ा कीवी खिलाड़ी: यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 9वें ओवर में घटी। मेजबान अपने तीन विकेट गंवा चुके थे और ग्लेन मैक्सवेल के साथ मार्कस स्टोइनिस पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। रेन रेट का प्रेशर काफी बढ़ रहा था, इसलिए स्टोइनिस ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने मिचेल सेंटनर को बड़ा शॉट मारना चाहा, लेकिन इस दौरान ग्लेन फिलिप्स ने बॉल को हवा में देखकर दौड़ लगाई और एक बेहतरीन डाइव लगाते हुए असंभव सा कैच पकड़ लिया। इस दौरान फिलिप्स पूरी तरह हवा में नज़र आए।

बैट के साथ रहे थे फ्लॉप: फिलिप्स एक विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं, लेकिन अच्छी शुरुआत मिलने के बाद वह ज्यादा रन नहीं बना सके। फिलिप्स ने 10 गेंदों पर 12 रन बनाए जिसके दौरान उनके बैट से दो चौके देखने को मिले। फिलिप्स का विकेट जोश हेजलवुड ने हासिल किया।

Also Read: Live Cricket Scorecard

डेवोन कॉनवे और फिन एलन ने मचाई तबाही: डेफेंडिग चैंपियन के खिलाफ पहले मैच में कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज़ों ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की। पावरप्ले के दौरान फिन एलन ने बेखोफ अंदाज में बैटिंग करते हुए 16 गेंदों पर 42 रन ठोके, वहीं दूसरी तरफ डेवोन कॉनवे ने पारी की आखिरी गेंद तक बल्लेबाज़ी करते हुए 58 गेंदों पर 92 रन बनाए। इन खिलाड़ियों के दम पर टीम का स्कोर 200 तक पहुंच गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें