गुजरात के गेंदबाज़ को मिला विराट तोहफा, KING KOHLI ने खुद दिया यादगार गिफ्ट; देखें VIDEO
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुक्रवार, 26 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2025-26) के मुकाबले में गुजरात के खिलाफ 61 गेंदों पर 13 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 77 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि जब विराट गुजरात के सामने बैटिंग कर रहे थे तब एक समय ऐसा लग रहा था कि वो एक बड़ा शतक बनाने वाले हैं, लेकिन विपक्षी टीम के बाएं हाथ के स्पिनर विशाल जायसवाल ने ऐसा होने नहीं दिया और किंग कोहली को 77 रनों के निजी स्कोर पर आउट करके पवेलियन भेजा। गुजरात के इसी स्पिनर को अब विराट कोहली से एक बेहद ही खास तोहफा मिला है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, खुद गुजरात के स्पिनर विशाल जायसवाल ने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट साझा करके फैंस को इसकी जानकारी दी है। खास बात ये है कि जिस गेंद से उन्होंने विराट कोहली को आउट किया, विराट कोहली ने उसी गेंद पर जायसवाल के लिए अपना साइन किया है।
विशाल जायसवाल ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली को आउट करते हुए अपना वीडियो साझा किया और अपनी दिल की बात कही। उन्होंने लिखा, "उन्हें (विराट कोहली) वर्ल्ड क्रिकेट में डोमिनेट करते हुए देखने से लेकर, एक ही मैदान पर उनके खिलाफ खेलना और उनका विकेट लेना, ये वो पल है जिसकी मुझे कभी कल्पना भी नहीं थी कि ये हकीकत बन जाएगा। विराट भाई का विकेट लेना कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। इस अवसर, इस सफर, और इस खूबसूरत खेल ने जो कुछ भी मुझे दिया है उसके लिए शुक्रगुजार हूं।"
इतना ही नहीं, विशाल जायसवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से विराट कोहली के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की और विराट के साइन वाले बॉल की तस्वीर भी दुनिया को दिखाई। आप नीचे ये वीडियो और तस्वीर देख सकते हो।
बात करें अगर दिल्ली और गुजरात के बीच हुए मुकाबले में विशाल जायसवाल के पूरे प्रदर्शन की तो उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में सिर्फ 42 रन देकर दिल्ली के 4 विकेट झटके। उन्होंने विराट कोहली के अलावा अर्पिल राणा (10), नितीश राणा (12), और ऋषभ पंत (70) जैसे धाकड़ खिलाड़ियों का विकेट निकाला।
Also Read: LIVE Cricket Score
हालांकि इन सब के बावजूद विशाल की टीम यानी गुजरात विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में दिल्ली को हरा नहीं सकी और 255 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.4 ओवर में 247 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह दिल्ली ने ये मुकाबला 7 रनों से जीता।