Washington Sundar ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, Gus Atkinson की बॉल पर ऐसे हुए OUT; देखें VIDEO

Updated: Fri, Aug 01 2025 16:26 IST
Image Source: Google

Washington Sundar Wicket: भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) द ओवल टेस्ट (ENG vs IND 5th Test) के दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली इनिंग में 55 बॉल पर सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट इंग्लिश तेज गेंदबाज़ गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने चटकाया जिनकी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर एक बेहद ही खराब शॉट खेलकर आउट हुए।

दरअसल, ये पूरी घटना टीम इंडिया की इनिंग के 68वें ओवर में घटी। यहां गस एटकिंसन इंग्लैंड के लिए दूसरे दिन के खेल का अपना दूसरा ही ओवर करने आए थे जिसकी चौथी गेंद पर उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को फंसाया।

यहां गस एटकिंसन ने वाशिंगटन सुंदर को एक शॉर्ट बॉल डिलीवर किया था जिस पर भारतीय बल्लेबाज़ ने बेहद खराब पॉजिशन में रहते हुए पुल शॉट खेलकर डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से सिक्स जड़ने की कोशिश की। इसके बाद होना क्या था, गेंद बाउंड्री के करीब तक भी नहीं पहुंची और इंग्लिश खिलाड़ी जेमी ओवरटन ने डीप स्क्वायर लेग की तरफ हवा में गेंद लपककर वाशिंगटन सुंदर की पारी को समाप्त कर दिया।

इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से वाशिंगटन सुंदर की विकेट का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। बात करें अगर गस एटकिंसन की तो इस 27  वर्षीय खिलाड़ी ने द ओवल टेस्ट में भारत की पहली इनिंग के दौरान गज़ब गेंदबाज़ी की और 21.4 ओवर में 33 रन देकर पूरे 5 विकेट चटकाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये भी जान लीजिए कि ओवल टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने टीम इंडिया को पहली इनिंग में 69.4 ओवर गेंदबाज़ी करके सिर्फ 224 रनों पर ऑल आउट किया है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि टीम इंडिया के गेंदबाज़ भी इंग्लिश गेंदबाज़ों की तरह विपक्षी बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाकर उन्हें जल्दी आउट कर पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें