VIDEO आईपीएल के आगाज से पहले चन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों ने सड़क पर उतरकर इस तरह से मनाया जश्न

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

23 मार्च, चेन्नई (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की पूरी टीम चेन्नई पहुंच रही है। हरभजन सिंह, धोनी और ड्वेन ब्रावो से लकर हर कोई चेन्नई पहुंच चुका है।

अपनों का साथ पाकर चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों के बीच जश्न का माहौल है। इस बार के आईपीएल में हरभजन सिंह भी शामिल हैं ऐसे में पंजाबी तड़का चेन्नई में लगना लाजमी है।

चेन्नई सुपरकिंग्स के पेज एक एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें वो ड्वेन ब्रावो, मुरली विजय, रवींद्र जडेजा और हरभजन सिंह आपस में मिलकर भांगड़ा डांस कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार के आईपीएल में हरभजन सिंह को चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने खरीदकर शामिल किया है।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

फैन्स को उम्मीद है कि भज्जी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए कमाल का परफॉर्मेंस करेगें। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की लगभग 2 साल के बाद वापसी हो रही है। धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देगें। 

आईपीएल 2018 का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 7 अप्रैल से शरू होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें