VIDEO मैच के दौरान हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत आपस में भिड़े, क्रिकेट हुआ शर्मसार
20 मई। नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीलए) के 11वें संस्करण में खेले गए अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को 11 रनों से हरा दिया। फिरोजशाह कोटला मैदान पर रविवार को खेले गए इस मैच में दिल्ली अपने साथ मुंबई को भी प्लेऑफ से बाहर ले गई। स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने ऋषभ पंत (64) की अर्धशतकीय पारी और विजय शकर की ओर से बनाए गए अहम 43 रनों के दम पर मुंबई को निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 175 रनों का लक्ष्य दिया। डी विलियर्स की वाइफ हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
अंत तक संघर्ष करती रही मुंबई इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 11 रनों से मिली हार के साथ ही प्लेऑफ से बाहर हो गई। मुम्बई की ओर से बेन कटिंग ने 37 रन बनाए।
इस पारी में दिल्ली के लिए नेपाल के युवा गेंदबाज संदीप लामिचाने, हर्षल पटेल और अमित मिश्रा ने तीन-तीन विकेट लिए, वहीं ट्रैंट बाउल्ट को एक सफलता मिली।