6,4,W: हार्दिक पांड्या ने हंसी आखिरी हंसी, आउट होने के बाद लटक गया लिविंगस्टोन का चेहरा; देखें VIDEO

Updated: Thu, Jul 14 2022 22:55 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबानों ने भारत के सामने 247 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड की पारी के दौरान भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन के बीच एक छोटी सी जंग देखने को मिली। इस मिनी बैटल के दौरान जहां लिविंगस्टोन ने अपनी पावर हिंटिग दिखाई, वहीं आखिर में पांड्या ने उन्हें आउट करके अंतिम हंसी हंसी। 

लियाम लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड के लिए दूसरे वनडे में 33 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से दो तेज तर्रार चौके और दो बड़े छक्के देखने को मिले। लिविंगस्टोन पहले मुकाबला में शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे, लेकिन इस मैच में फैंस की निगाहें उन पर बनी हुई थी। ऐसे में पांड्या के सामने लिविंगस्टोन ने दबदबा बनाना चाहा, लेकिन अंत में हार्दिक ने ही जलवे बिखेरे।

यह घटना इंग्लैंड की पारी के 29वें ओवर की है। लिविंगस्टोन मोईन अली के साथ इंग्लैंड की पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने मैदान पर सेट होने के बाद हार्दिक पांड्या के खिलाफ कुछ बड़े शॉट लगाने चाहे। इस इंग्लिश बल्लेबाज़ ने ओवर की चौथी गेंद पर आक्रमक शॉट लगाकर गेंद को हवाई यात्रा पर भेजा और पूरे छह रन प्राप्त किए। इतना ही नहीं अगली ही गेंद पर लिविंगस्टोन ने पुल करते हुए चौका भी बटोरा।

हार्दिक प्रेशर में थे, लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने बाउंसर गेंद पर लिविंगस्टोन के चेहरे की मुस्कान गायक करके रख दी। दरअसल ओवर की आखिरी गेंद पर एक बार फिर इंग्लिश बल्लेबाज़ छक्का जड़ना चाहता था, लेकिन हार्दिक ने उन्हें फंसाया और बाउंड्री के पास कैच आउट करवाते हुए पवेलियन वापस भेजा।

बता दें कि इस मैच में युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ 47 रन खर्चते हुए 4 बड़े विकेट हासिल किए। चहल ने जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स और मोईन अली का विकेट हासिल करके मेजबानों को बड़ा स्कोर करने से रोका है। हालांकि खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 41 रन बनाकर 4 विकेट गंवा चुकी है और मुश्किलों में नज़र आ रही है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें