6,6,6: हार्दिक बने कैमरून ग्रीन के काल, बल्ला बदलकर जड़ दिए 3 गेंदों पर 3 छक्के; देखें VIDEO
इंडियन टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 236.67 की स्ट्राइक रेट से विपक्षी गेंदबाज़ों की कुटाई करते हुए 71 रनों की विस्फोटक पारी खेली। भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों पर खुब बरसे। स्टार ऑलराउंडर ने भारतीय टीम को विस्फोटक अंदाज में फिनिश भी दिया और कैमरून ग्रीन के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर तीन बड़े छक्के जड़कर भारत का स्कोर 208 तक पहुंचाया।
बैट बदलकर बरसे हार्दिक: भारतीय पारी के आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या ने अपना बल्ला बदलने का फैसला किया था। साथी खिलाड़ी दीपक चाहर उन्हें दूसरा बैट देकर गए। इसके बाद हार्दिक ने कैमरून ग्रीन के ओवर में आंतक मचा दिया। 20वें ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर एक के बाद एक तीन छक्के जड़ते हुए छक्को की हैट्रिक पूरी की।
236.67 की स्ट्राइक रेट से की धुलाई: मोहाली के मैदान पर हार्दिक ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर आए थे। इस मैच में उन्होंने 30 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 71 रन कोटे। अपनी पारी के दौरान हार्दिक ने किसी भी गेंदबाज़ का लिहाज नहीं किया और 236.67 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
Also Read: Live Cricket Scorecard
बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद भारत ने स्कोरबोर्ड पर 209 रनों का टारगेट सेट कर दिया है। मेजबानो के लिए हार्दिक पांड्या(71) और केएल राहुल(55) ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी 25 गेंदों पर 46 रन ठोके।