सपाट पिच पर हारिस रऊफ ने उगली आग, वेल सेट जैक क्रॉली का खुला रह गया मुंह; देखें VIDEO

Updated: Thu, Dec 01 2022 18:49 IST
Haris Rauf and Zak Crawley

PAK vs ENG 1st Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी के मैदान पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करके 122 रन जड़े। क्रॉली मेदान पर अपने बल्ले से आग उगल रहे थे, लेकिन इसके बाद उनकी शानदार पारी को पाकिस्तान के गन गेंदबाज़ हारिस रऊफ ने क्लीन बोल्ड करके समाप्त किया।

सपाट पिच पर रऊफ ने दिखाई रफ्तार: रावलपिंडी की पिच पर गेंदबाज़ों को बिल्कुल भी मदद नहीं मिल रही थी, इसका फायदा इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने खूब उठाया। जहां क्रॉली ने 122 रन ठोके, वहीं बेन डकेट ने भी 107 रन जड़ दिए, लेकिन इसके बाद सपाट पिच पर हारिस ने आग उगली। हारिस पाकिस्तान के लिए 37वां ओवर करने आए थे और पांचवीं गेंद पर उन्होंने बल्लेबाज़ को रफ्तार से फंसाया।

हारिस ने विपरीत परिस्थितियों में हौसला नहीं गंवाया और 143.7 kph की रफ्तार से बॉल को इनस्विंग करवाते हुए वेल सेट बल्लेबाज़ जैक क्रॉली के विकेट हिला दिए। इस दौरान इंग्लिश बल्लेबाज़ पूरी तरह हैरान नज़र आया और उनका रिएक्शन भी कैमरे में कैद हुआ। हारिस की रफ्तार एक बार फिर उनकी सबसे बड़ी ताकत साबित हुई और मेजबानों को बड़ा विकेट मिला।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

बता दें कि बीते समय में पाकिस्तान को अपनी सपाट पिचों के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। जैक क्रॉली(122) और बेन डेकत (107) के बीच पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी हुई। वहीं खबरे लिखे जाने तक इंग्लैंड ने पहले दिन के खेल में 46 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 286 रन बना लिए हैं। हारिस ने एक और जाहिद महमूद ने 2 सफलताएं हासिल की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें